News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महिने फ्रांस और यूएई दौरे के जाएंगे

savan meena

डेस्क न्यूज – प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मकसद से फ्रांस, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर जाएंगें। पीएम मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय मुलाकात के अलावा रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना होगा। जहां यूएई और बहरीन का दौरा पूरी तरह से द्विपक्षीय दौरा होगा। वहीं, फ्रांस में पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेेलन में शिरकत करेंगे। जी7 सम्मेालन बियारित्ज  में होगा।

पीएम मोदी 22 और 23 अगस्तए को पहले पेरिस जाएंगे और यहां पर वह फ्रेंच राष्ट्रदपति इमैनुलए मैंक्रो से मुलाकात होंगे। मैंक्रो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जो कि भारतीय समुदाय के लिए आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय, रक्षा और सुरक्षा के आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों के अलावा कुछ वैश्विेक मसलों पर भी चर्चा करना है। चर्चा के दौरान अफगानिस्ता्न और भारतीय उप-महाद्वीप में हालातों पर भी बातचीत की जाएगी।

यूनाइटेड नेशंस सिक्योारिटी काउंसिल (यूएनएससी) में रूस और अमेरिका के अलावा फ्रांस ने भी जम्मू‍ कश्मीिर के मसले पर भारत का समर्थन किया है। फ्रांस के समर्थन की वजह से पाकिस्ताफन और चीन को इस पूरे विषय पर यूएनएससी में असफलता का सामना करना पड़ा। पेरिस के बाद पीएम मोदी 23 और 24 अगस्त  को यूएई और फिर 24-25 अगस्त  को बहरीन के दौरे पर होंगे।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे