News

CAA, NRC और NPR के विरोध में सपा के MLA-MLC साइकिल से विधानसभा पहुंचे

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानपरिषद सदस्य आज मंगलवार को साइकिल से विधानसभा पहुंचे।

 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को साइकिल से रवाना किया. योगी सरकार ने आज मंगलवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। इस दौरान सपा विधायक विरोधप्रदर्शन कर सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मुसलमानों को नागरिकता ना मिले। बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या असम और पूर्वोत्तर के लोग इस कानून से खुश हैं, आधार में सब मौजूद है. समाजवादी पार्टी सीएए और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है।

 देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था का नाश हो गया है। बैंकिंग सिस्टम को डूबा दिया गया है।  अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं।

विधायकों के साइकिल से विधानसभा जाने पर अखिलेश ने कहा कि विधायक खुद साइकिल से विधानसभा जाना चाहते थे, इसलिए उन्हें साइकिल से भेजा गया।  आगे भी साइकिल चलेगी, साल का अंत हो गया है।

 उन्होंने कहा कि नए साल में अपने पापों की माफी मांगी नहीं तो जनता इन्हें सजा देगी। पूरे यूपी की जनता जानती है कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में नहीं है।  उन्होंने कहा कि निवेश नहीं रहा है इसलिए एनपीआर रहा है निवेश नहीं आया इसलिए एनआरसी रहा है। हमारे देश की पहचान खराब हो रही है।  देश की बदनामी हो रही है कोई ग्लोबल निवेश नहीं आएगा।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे