News

‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा शूटिंग रेंज का नाम, योगी सरकार नें की घोषणा

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर को सम्मान देने का फैसला किया है। नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें शूटर दादी के नाम से जाना जाता है।

मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, 'नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को चंद्रो तोमर जी के नाम से जाना जाएगा। प्रख्यात निशानेबाज 'चंद्रो तोमर जी' जीवटता, जिजीविषा और महिला सशक्तिकरण के अद्वितीय प्रतीक हैं। हाल ही में उनका निधन हो गया। उनके नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण राज्य सरकार के मिशन शक्ति अभियान की भावना के अनुरूप मातृ शक्ति को नमन है।'

30 अप्रैल को चंद्रो का निधन हो गया था

शूटर दादी चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह अपने परिवार के साथ बागपत में रहती थी। चंद्रो और उनकी साथी प्रकाशी तोमर ने एक साथ शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक जीते।

60 साल से ज्यादा की उम्र में शुरु की शूटिंग

जब चंद्रो तोमर ने शूटिंग शुरू की तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं। उनकी और प्रकाशी की जोड़ी पर फिल्म भी बन चुकी है। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है।

ऐसे हुई थी ट्रेनिंग की शुरुआत

दरअसल, साल 2001 में चंद्रों गांव के ही शूटिंग रेंज में अपनी पोती को शूटिंग सिखाने जाती थीं। एक दिन पोती ने कहा कि दादी, तुम भी अपना निशाना बनाओ। चंद्रा ने 2-3 लक्ष्यों को पूरी तरह से सही लगाया। राइफल क्लब के कोच ने जब दादी को यू शूटिंग करते देखा तो वह दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने शूटर दादी को शूटर बनने की ट्रेनिंग दी।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद