image credit - BCCI
खेल

KKR VS GT: क्या गुजरात के बेहतर प्रदर्शन के सामने अपना कमाल दिखा पाएगी कोलकाता?

IPL 2022 का 35वां मुकाबला आज यानि शनिवार को KKR VS GT के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

Jyoti Singh

IPL 2022 का 35वां मुकाबला आज यानि शनिवार को KKR VS GT के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। 2 बार IPL की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले है। जिनमें से टीम ने 3 मैंच में जीत हासिल की और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस साल KKR का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं नई टीम के रूप में सामने आई गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा है। ऐसे में आज के मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा की कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।

चैंपियंस की तरह खेल रही गुजरात टाइटन्स (GT)

IPL 2022 में इस साल नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले है जिनमें से 5 में जीत हासिल की है। गुजरात की टीम हर मायने में मजबूत दिखाई दे रही है। इस टीम के सभी खिलाड़ी एक यूनिट के तौर पर खेलते नजर आ रहे हैं। प्वाइंट टेबल की बात करे तो इसमें गुजरात दूसरे नंबर पर है।

KKR को बेहतर टीम मैनेजमेंट की जरुरत

कोलकत्ता को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए एक बेहतर टीम मैनेजमेंट की जरुरत है। खबरें आ रही है कि कोलकाता के खेमे में कप्तान और कोच के विवाद चल रहा है। कोलकाता स्टार खिलाड़ियों पर हद से ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। ऐसे में अगर मध्यक्रम में आंद्रे रसेल रन ना बनाएं तो इस टीम की जीत मुश्किल दिखाई पड़ती है।

पिछले मैच की बात करे तो राजस्थान के खिलाफ अश्विन की पहली गेंद पर रसेल बोल्ड आउट हो गए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने मैच में 85 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भी टीम नहीं जीत पाई थी। कोलकाता की सलामी जोड़ी में लगातार फेरबदल जारी है, लेकिन अब तक हुए मुकाबलों में उसे ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी है। ऐसे में टीम के हर खिलाडी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, और टीम को एक बेहतर मैनेजमेंट के साथ आगे बढ़ना होगा ताकि वह आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल कर सके।

ये हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन टीम की बात करे तो इसमे कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती शामिल है।

ये है GT की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन में कप्तान हार्दिक पांड्या सहित रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी शामिल है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार