खेल

Pro Kabaddi League 2021: 2 साल बाद सजेगा आज से कबड्डी का दंगल‚ जानिए कहां देख सकेंगे लाइव

ChandraVeer Singh

(Pro Kabaddi League 2021) अब दुनिया कबड्डी का रोमांच देखेगी। प्रो कबड्डी लीग का सीजन 8 की शुरुआत 22 दिसंबर से शुरू हो रही है। ऑल-कैप्टन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के कप्तानों ने अपने शुरुआती दिनों, अपनी स्ट्रेटेजी, तैयारियों और इस सीजन में चमकने वाले युवा खिलाड़ियों के बारे में जानकारी साझा की। बता दें कि ग्रुप स्टेज में 12 टीमों के बीच 66 मैच खेले जाएंगे।

देखिए इस सीजन में कौन किस टीम का कप्तान

  • बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह

  • दबंग दिल्ली: केसी के जोगिंदर नरवाल

  • गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार

  • बेंगलुरु बुल्स: पवन सहरावत

  • हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला

  • जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक हुड्डा

  • पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार राय

  • पुनेरी पलटन: नितिन तोमर

  • तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह

  • तेलुगु टाइटन्स: रोहित कुमार

  • यूपी योद्धा: नितेश कुमार

  • यू मुंबा: फजल अतरचली

दो साल बाद हो रहा कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। दो साल के लंबे अंतराल के बाद होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह है। इसके लिए खिलाड़ी मैदान पर उतरने को बेताब हैं। यह लीग दो साल के अंतराल के बाद खेली जा रही है। यू मुंबा ने पिछले सीजन में खिताब जीता था। कोरोना के चलते सभी मैच एक ही जगह यानी बेंगलुरु के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कहां और कैसे देख सकेंगे
सीजन 8 का पहला मैच शाम 7:30 बजे से उमुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच रात 8:30 बजे खेला जाएगा और फिर अंत में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स का सामना यू.पी. योद्धा से रात 9:30 बजे। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के सभी एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव होंगे।

40 मिनट का मैच दो हिस्सों में

(Pro Kabaddi League 2021) पूरे खेल को दो हिस्सों में बांटा जाता है। एक पार्ट 20 मिनट का होता है। एक मैच में प्रत्येक टीम के लिए अधिकतम पांच खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। दोनों ही टीमों के पास एक-एक रिव्यू होता है। यदि सही रिव्यू लिया जाता है तो रिव्यू टीम के पास ही रहता है। बोनस पॉइंट्स, सुपर रेड, सुपर टैकल, सुपर-10, हाई फाइव, करो या मरो रेड जैसे नियम इस लीग को और रोमांचक बना देते हैं।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में 73% पड़ा वोट

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर