दिल्ली

AAP News: बुरे कर्म पर नहीं शर्म! सत्येंद्र के Video पर केजरीवाल का तंज- 'BJP की पिक्चर में न गाने हैं न डांस...'

Om Prakash Napit

MCD election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस पर आपको हंसी के साथ गुस्सा भी आए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की दुकान बंद हो गई है इसलिए ये लोग रोज एक पिक्चर रिलीज कर रहे हैं। रोज वीडियो रिलीज करते हैं। लेकिन इनकी फिल्में इतनी घटिया और बोरिंग है कि सुबह 9 बजे रिलीज होती है और 9 से 12 के शो के बाद इनकी कहानी खत्म हो जाती है। इनकी फिल्मों में न गाने हैं न डांस है। कुछ भी नहीं होता। इसलिए इनसे निवेदन है कि इन्हें अपने नेता का रिंकिया के पापा वाला डांस डाल देना चाहिए तो पिक्चर थोड़ी चल जाएगी। पिछले 4-5 दिन से तो इनकी फिल्में आ ही नहीं रही हैं।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं अकेला प्रचार कर रहा हूं। चुनाव गाली पर नहीं काम के आधार पर होना चाहिए। दिल्ली की जनता ही दिल्ली की मालिक होगी। केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो हम एक स्कीम लॉन्च करेंगे जिसका नाम होगा 'जनता चलाएगी एमसीडी'।

हर मामले में जनता को लाकर भावनात्मक सियासी दाव खेने में माहिर दिल्ली सीएम केजरीवाल को यह मालूम होना चाहिए कि सच आखिर सच होता है। उस पर बनावटी बयानों की चासनी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती। उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर जारी हुए वीडियो तो खुद बड़ा सबूत हैं और उन्हें झुठलाया नहीं जा सकता। अब देखना यह है कि केजरीवाल के इस नए बयान का जनता दिल्ली के MCD और गुजरात चुनावों में कैसे जवाब देती है। क्योंकि "यह पब्लिक है सब..."

जानें और क्या क्या बोले केजरीवाल...

'RWA को मिनी पार्षद का दर्जा देंगे'

MCD चुनाव पर केजरीवाल ने कहा, 'अभी तक लोग चक्कर काटते थे अब जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। हम आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देंगे। अगर किसी को भी कोई दिक्कत होती है तो वो सीधे आरडब्ल्यूए जाकर अपने काम करवा सकते हैं। आरडब्ल्यूए को फंड दिए जाएंगे। उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। इसका मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है।'

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के हर नागरिक को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए मेंबर्स से अपील की कि वो घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे।' केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की 230 से ज्यादा सीटें आएंगी। वहीं बीजेपी के सीटों की संख्या 20 से कम हो जाएगी।

'वे कहते हैं टांगे तोड़ देंगे.. आंखें फोड़ देंगे'

केजरीवाल ने कहा, 'मैं कहता हूं कि विकास करूंगा तो वो कहते हैं कि केजरीवाल के टांगे तोड़ देंगे। मैं कहता हूं कूड़ा हटा दूंगा तो वो कहते हैं केजरीवाल की आंखें फोड़ देंगे।' केजरीवाल ने कहा, जनता गाली गलौज नहीं चाहती। आज इनके 7 मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री, 17 कैबिनेट मंत्री दिल्ली में हैं। इतने नेताओं की जरूरत क्यों पड़ गई, क्योंकि 15 सालों में इन्होंने काम नहीं किया। एक कैबिनेट मंत्री से मैं पूछ रहा था कि क्या करते हो तो उन्होंने कहा कि हमें ब्रीफ मिलता है और उसी को बोलना होता है। ये पूछने पर कि उसमें क्या होता है तो उन्होंने कहा कि केवल केजरीवाल को गाली देना है। उसमें कोई काम नहीं लिखा होता।

AAP प्रत्याशी ने लहराई पिस्टल, केस दर्ज (वीडियो)

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी का 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बंटी पीले रंग की टीशर्ट पहनकर अपनी पेंट से रिवॉल्वर निकालकर लहराता हुआ नजर आ रहा था और कैमरे की तरफ रिवॉल्वर तानता हुआ भी दिखाई दे रहा था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में बंदी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि इस ख़बर पर AAP की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जोगिंदर सिंह बंटी वार्ड नंबर 19 से स्वरूप नगर से आम आदमी पार्टी की टिकट पर एमसीडी चुनाव का प्रत्याशी है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"