दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता image source - Twitter/aadesh gupta
दिल्ली

दिल्ली के 40 गांवों का नाम बदलेगी BJP, केजरीवाल सरकार को जारी किया प्रस्ताव

Jyoti Singh

BJP सरकार लगातार कई बड़े शहरों का नाम बदल चुकी है। ऐसे में नाम बदलने की इस कड़ी में अब भाजपा ने दिल्ली के गावों की और भी अपना कदम बढ़ा लिया है। खबरें आ रही हैं कि केंद्र में सत्तारूढ़ सियासी दल भाजपा ने दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। पार्टी का कहना है कि इन गांवों के नाम गुलामी को दिखाते है। सरकार इन गांवों के नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानियों व महान विभूतियों के नाम पर रखेगी।

इन गांवों के बदले जाएंगे नाम

दिल्ली में कुल 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव जारी किया है। इन गावों में मोहम्मदपुर, हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मस्जिद मोठ, बेर सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सदैला जाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय जैसे कई गांव शामिल हैं।

आदेश गुप्ता ने पहले ही कर दिया था ऐलान

बता दें कि भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि दिल्ली नगर निगम (MCD) दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने की तैयारी में है और वह जल्द ही इसके लिए दिल्ली सरकार के पास अपना प्रस्ताव भेजेगा।

MCD ने पहले भी भेजा था नाम बदलने का प्रस्ताव

यह पहली बार नहीं है जब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MCD) ने गावों के नाम बदलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा हो, इससे पहले भी MCD ने मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के पास भेजा था। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव पर कोई जबाब नहीं दिया था। उसके बाद भाजपा की ओर से दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा है। ऐसे में देखना होगा कि इस पर दिल्ली सरकार की क्या प्रतिक्रिया होती है।

भाजपा का तर्क 'लोग खुद गांव का नाम बदलवाना चाह रहे'

दिल्ली सरकार को भेजे प्रस्ताव के पीछे BJP ने तर्क देते हुए कहा है कि इन 40 गावों के लोग लोग खुद इनका नाम बदलने के प्रति इच्छुक दिखाई दे रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में 40 गावों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भजा गया है। यह प्रस्ताव गांव के लोगों की सहमती से ही भेजा गया है।

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण