Manipur: कई क्षेत्रों को किया गया अशांत घोषित, ‘एक फोर्स, एक जिला’ की नीति लागू; देखें VIDEO 
मणिपुर

Manipur: कई क्षेत्रों को किया गया अशांत घोषित, ‘एक फोर्स, एक जिला’ की नीति लागू; देखें VIDEO

Pradip Kumar

Manipur: मणिपुर में पिछले 6 महीने से हिंसा जारी है। पिछले कुछ दिनों में सुधार के दावे भी किए गए लेकिन अब हालात कथित रूप से फिर खराब हो गए हैं। इस बीच सरकार मणिपुर में ‘एक फोर्स, एक जिला’ की नीति अपनाने की दिशा में काम कर रही है।

सरकार मान रही है कि इससे हमारे जवानों के बीच कोऑर्डिनेशन बनाने में मदद मिलेगी और हिंसा को काबू करने में आसानी होगी। हालिया हिंसाओं को देखते हुए सरकार ने कई क्षेत्रों को अशांत घोषित कर दिया है। हालात खराब होने की वजह से मणिपुर में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

दरअसल, राज्य में 2 लापता छात्रों की मौत के बाद हालात फिर तनाव पूर्ण स्थिति होने लगी है। इंफाल और घाटी के दूसरे इलाकों में छात्र उग्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हिंसा की फिलहाल अभी कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन हालात फिर भी लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। बुधवार की रात भी इंफाल में सड़कों पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ। ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट