पंजाब

सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे

ChandraVeer Singh
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट सोमवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने पहुंचे । मूसेवाला के परिवार से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि यह दुखद है कि हमारे नेता की हत्या कैसे हुई। राज्य में बार-बार खतरे का माहौल फैलाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार को इस हत्याकांड की जांच करानी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मानसा पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आपको बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार (29 मई) को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ड्रग माफिया, आतंकी और गैंगस्टर पैर जमा रहे..

मूसेवाला के कत्ल से कुछ देर पहले का वीडियो आया सामने‚ थार रोक कर रास्ते में फैंस के साथ फोटो खिचा रहे थे

सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब जैसे राज्य जिस पर कि देश को नाज है। यहां पर ड्रग माफिया, आतंकी और गैंगस्टर पैर जमाने मे लगे हैं। इसी का नतीजा है कि यहां पर आए दिन नरसंहार हो रहा है। पायलट ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं केंद्र और राज्य सरकार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

सुरक्षा हटाने के बाद पंजाब सरका ने इश्तेहार देकर लीक की थी सिक्योरिटी हटाने की जानकारी

पंजाब की मान सरकार ने बीते दिनों कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था हटाने का फैसला लिया था। वहीं मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद इस हत्याकांड को आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों के इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई समेत एक दोस्त भी घायल हो गया था। हत्याकांड की वारदात के वक्त मूसेवाला दो लोगों के साथ अपनी थार जीप में सवार थे। पंजाब पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। इसको लेकर के लगातार पूछताछ की जा रही है।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान