Ram Mandir: रामलला को लगाया जाएगा 151 बनारसी पान का भोग 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: रामलला को लगाया जाएगा 151 बनारसी पान का भोग

Madhuri Sonkar

Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इसको लेकर हर कोई रामलला को उपहार में कुछ न कुछ देना चाह रहे है।

भक्तों में जोश देखते ही बन रहा है। देश के कई शहरों से वहां के खास उत्पादकों की मांग अयोध्या के द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी से बनारसी पान खास रामलला के लिए जाएगी।

Ram Mandir: बनारस से जाएगा 151 पान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी से वस्त्र, पूजा थाल और अन्य जीआई उत्पादों का भी जाना शुरू हो गया है।

वहीं लकड़ी का श्रीराम दरबार और बनारसी दुपट्टा, रामनामी, स्टोन क्राफ्ट जाली वर्क, जरदोजी, वॉल हैंगिंग समेत अन्य उत्पाद बड़ी संख्या में अयोध्या मंगाए जा रहे हैं।

इसी के साथ ही रामलला को अर्पित करने वाला पान अब हनुमानगढ़ी की जगह बनारस से जाएगा। इसका जिम्मा एक बनारसी पान कारोबारी को सौंपा गया है।

वाराणसी के पान कारोबारी को 151 पान का ऑर्डर मिला है। यह पान विशेष ढ़ग से बनाया जाएगा। यह सभी पान मीठे होंगे।

उन्हें सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा। बता दें कि अयोध्या के व्यवसायी को पान का ऑर्डर मिला था।

उसका परिवार वर्षों से भगवान को पान का भोग लगा रहा है। मंदिर के शिलान्यास के लिए भी भगवान को पान का भोग लगाने के लिए यहीं से पान गया था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट