Ram Mandir: रामलला राजस्थानी आभूषण व वस्त्र धारण कर गर्भगृह में विराजेंगे 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: रामलला राजस्थानी आभूषण व वस्त्र धारण कर गर्भगृह में विराजेंगे

Madhuri Sonkar

Ram Mandir: मनोहारी बाल स्वरूप व श्यामरंग के रामलला का दर्शन भक्तों को सुलभ हो सकेगा। रामलला इस अवसर पर राजस्थान में निर्मित आभूषण धारण करेंगे।

सिर से लेकर नख तक धारण करने के लिए विशेष प्रकार के आभूषण बन रहे हैं, जो चित्ताकर्षक होंगे। इस अवसर पर रामलला का राजसी ठाठबाट भी देखने लायक होगा।

Ram Mandir: बन रहें कई जोड़े आभूषण, खिलौने

उनके लिए कई जोड़े आभूषण, खिलौने निर्मित कराए जा रहे हैं। आराध्य के सिर पर शोभा पाने वाला मुकुट नौ रत्नों से जड़ा रहेगा। गले का हार और भी दर्शनीय होगा।

इसके अलावा कमर की करधन व पैर की पैजनियां भी स्वर्ण की बनवाई जा रही है, इसमें रत्न जड़े होंगे।

ये आभूषण एक दो दिन में आभूषण अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसमें पन्ना, मोती, हीरा सहित नौ रत्न अलग-अलग आभूषणों में जड़ित होंगे।

Ram Mandir: रामलला के लिए दिन के अनुरूप बन रहें वस्त्र

रामलला को विशेष प्रकार से निर्मित आभूषण धारण कराने के बाद प्राण प्रतिष्ठा का औपचारिक पूजन प्रारंभ हो जाएगा।

रामलला के लिए दिन के अनुरूप वस्त्र भी बनवाये जा रहे हैं। आकर्षक रंग के वस्त्रों पर रत्न व स्वर्ण का मंडन होगा।

इसके अलावा बाल रूप में रामलला के पूजन, भोग का भी विशेष प्रबंध होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला के लिए और भी वस्त्र भेंट में मिले हैं।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट