दुल्हे के लाए गहनों को लड़की के घरवालों ने Check किया तो आर्यन के निकले पसीने, सामने आया तबरेज मियां 
उत्तर प्रदेश

दुल्हे के लाए गहनों को लड़की के घरवालों ने Check किया तो आर्यन के निकले पसीने, सामने आया तबरेज मियां

Rajesh Singhal

News: UP के कुशीनगर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां तबरेज नाम का एक जिहादी युवक अपनी असल पहचान छिपा कर दलित समुदाय की लड़की से शादी करने पहुंच गया था।

खुद को ‘आर्यन’ बताने वाले तबरेज ने कहा था कि वह UP पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। तबरेज को हिरासत में ले लिया गया है।

शारीरिक संबंध भी बनाए पीड़िता से

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कुशीनगर के थानाक्षेत्र अहिरौली बाजार का है। यहां पर रहने वाली पीड़िता से तबरेज लगभग 1 साल पहले आर्यन प्रसाद बन कर मिला था। तब, आर्यन ने खुद की पहचान UP पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर बताई थी।

उसने ये भी कहा था कि उसकी पोस्टिंग गोरखपुर में है। साल भर चले रिश्ते में तबरेज ने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।

जब लड़की के घर वालों को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने आर्यन बने तबरेज से शादी का प्रस्ताव रखा। तबरेज ने भी ‘हाँ’ कह दी। शादी की तारीख 25 फरवरी 2024 को रखी गई।

तलाशी में निकला तबरेज का आधार कार्ड

लड़की के घर वालों ने शादी के कार्ड भी छपवा कर रिश्तेदारी में बंटवा दिए। कार्ड में सबसे ऊपर बाबा भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगाई गई।

शादी के दिन मिठाई और खाने-पीने का सामान भी ला कर रख दिया गया। 25 फरवरी को लड़की पक्ष वाले बारात का इंतज़ार करते रहे। काफी देर हो जाने पर तबरेज ने पीड़िता के घर Call किया और अपनी Mother को हार्ट अटैक आने का बहाना बताया।

यह सुन कर लड़की के परिजन परेशान हो कर सोच-विचार ही कर रहे थे कि अचानक तबरेज दूल्हा बन कर अकेले ही लड़की के घर पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि तबरेज ने कार को शादी के अंदाज़ में सजाया था। उसने हिन्दू विधि-विधान से होने वाली शादी की तमाम रस्में भी निभाईं।

कुछ देर बाद उसने लड़की के लिए कपड़े और जेवर दिए। यह जेवर लड़की के रिश्तेदारों को नकली लगे जिसकी पुष्टि जांच में हो भी गई।

यहीं से लोगों को तबरेज पर शक हो गया। उन्होंने और पड़ताल की तो तबरेज के सिर पर बाल भी नकली लगे मिले जो आपाधापी में जमीन में गिर गए थे।

तलाशी के दौरान तबरेज का आधार कार्ड भी निकल आया। तब जा कर लोगों को उसके मुस्लिम होने की जानकारी हुई।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार