States

गोवा में राकांपा विधायक ने वापस लिया कांग्रेस समर्थन

savan meena

जयपुर (डेस्क न्यूज) – गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक चर्चिल अलेमाओ ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

श्री अलेमाओ ने गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति को लिखे पत्र में कहा है कि सीएलपी की ओर लिए गये किसी निर्णय की सूचना उन्हें नहीं दी जाती और न ही कोई चर्चा की जाती है, इसलिए वह अपना समर्थन इसलिए वापस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं सूचित करना चाहूंगा कि मैं गोवा कांग्रेस विधायक दल और गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति से अपना समर्थन वापस ले रहा हूं। मैं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्य-व्यवहार से बहुत दुखी और निरुत्साहित हूं। किसी प्रकार के निर्णय अथवा योजना के संबंध में मुझे विश्वास में नहीं लिया गया और न कभी सूचित किया जाता है।"

श्री अलेमाओ ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को बाहर से समर्थन जारी रखेंगे।

राकांपा और कांग्रेस ने 2017 में विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ा था। चालीस सीटों वाली राज्य विधानसभा में राकांपा का मात्र एक विधायक है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इनमें से तीन विधायक प्रमोद सावंत सरकार में मंत्री बनाये गये हैं।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे