आपने अभी तक बाइकों को सड़कों पर दौड़ते देखा होगा लेकिन अब जल्द ही आसामान में उड़तीं देखोंगे। दुनिया की पहली उड़ने वाली मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस उड़ने वाली बाइक का नाम ‘स्पीडर’ रखा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपए रखी गई है।
अमेरिकन एविएशन कंपनी जेटपैक ने दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस बाइक में 8 दमदार जेट इंजन का प्रयोग किया है, जो 30 मिनट में 96km की सैर कराने की क्षमता रखते हैं।
इस बाइक के मूल डिजाइन में चार जेट इंजन का प्रयोग किया गया लेकिन इसके फाइनल डिजाइन में 8 जेट इंजन देखने को मिलेंगे यानि चारो कोने पर दो-दो जेट इंजन का प्रयोग किया जायेगा जो राइडर को सुरक्षा देने में सक्षम होंगे। ये बाइक 136 किलोग्राम तक के बाइक राइडर के साथ लगभग 250 किलोग्राम तक का वजन ले जाने में सक्षम होगी।
इस बाइक को हवा में उड़ाने के लिए फाइटर जेट में प्रयोग की जाने वाली फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। इसका कंट्रोल हैंडग्रिप में मौजूद बटनों द्वारा किया जाता है जिसमें एक बटन इसे टेक ऑफ और लैंड कराने के लिए और दूसरा ऊंचाई पर ले जाकर स्पीड देने के लिए है।