अन्तरराष्ट्रीय

London High Commission: अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में खालिस्तानियों ने तिरंगे का किया अपमान

Kuldeep Choudhary

London High Commission: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश आज तीसरे दिन भी जारी है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

उधर लंदन में खालिस्तानियों ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की और तिरंगे का अपमान किया।

रविवार शाम को सैंकड़ों की संख्या में खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर जमा हुए और तिरंगा उतार दिया। भारत ने इस पर सख्त ऐतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया। इस बीच, हाई कमीशन पर अब पहले से ज्यादा बड़ा तिरंगा लगा दिया गया है।

‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के बीच उतारा तिरंगा

इस घटना के वीडियों सामने आए है जिनमें ये साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सिख युवक उच्चयोग की दीवार पर चढ़ता है और उसके बाद ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के बीच तिरंगे को झुका दिया जाता है।

एक अधिकारी कार्यालय के गेट से बाहर आता है और उनसे तिरंगा छीनकर उसे वापस लगाने की कोशिश करता है तब भी भारतीय ध्वज का अपमान करने वाला शख्स किनारे खड़े होकर खालिस्तान का झंडा लहराता दिखता है।

इन वीडियोज के सामने आने के बाद भारत सरकार ने इसमें अपनी नाराजगी जताते हुए ब्रिटिश राजदूत को तलब किया और भारतीय मिशन में सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण भी माँगा। इस बीच, हाई कमीशन पर अब पहले से ज्यादा बड़ा तिरंगा लगा दिया गया है।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान