चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका 
अन्तरराष्ट्रीय

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

Madhuri Sonkar

क्या आपने सोचा है कभी चांद पर ट्रेन चलेगी, नहीं ना लेकिन ये से सच होने जा रहा है और इसकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है।

दुनियाभर की अंतरिक्ष कंपनियां चांद पर यान भेजने की तैयारी कर रही है तो वहीं अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इससे कई कदम आगे बढ़कर चांद पर पहला रेलवे स्टेशन बनाने का खाका तैयार कर लिया है।

रिसर्च में होगी आसानी

नासा के तहत ऐसा रोबोटिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया जा रहा है। जो चांद पर मौजूद बेस की आम जरुरतों को पूरा करेगा। नासा 2030 तक चांद पर ट्रेन के लिए ट्रैक तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

NASA ने अपने इस प्रोजेक्ट को Flexible Levitation on a Track यानी FLOAT नाम दिया है। मैग्नेटिक रोबोट्स 3 लेयर वाले फ्लोट ट्रैक के ऊपर हवा में उड़ते रहेंगे। इस ट्रैक में एक ग्रेफाइट की परत होगी।

जो रोबोट्स को डायमैग्नेटिक लेविटेशन के जरिए फ्लोट कराएगी। वहीं दूसरी लेयर फ्लेक्स-सर्किट की होगी जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्रस्ट को जेनरेट करेगी, ताकि रोबोट्स आगे बढ़ सकें।

साथ ही एक पतली सी परत सोलर पैनल की होगी। जो सूरज की रोशनी को पावर में जेनरेट करेगी। नासा के मुताबिक FLOAT रोबोट में कोई मूविंग पार्ट नहीं होता है। साथ ही यह चांद की सतह पर कोई नुकसान न हो इसके लिए वो उड़ते हुए जाएंगे।

वहीं ये ट्रेन आम ट्रेनों की तरह नहीं होगी। इसका मकसद है। चांद पर परमानेंट बेस तैयार करना है। इससे आने वाले समय में रिसर्च और बाकी के कई कार्यों में आसानी होगी।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट