अन्तरराष्ट्रीय

8 पत्नियों वाला आर्थर कर रहा बच्चे की प्लानिंग, हर पत्नी को खुश करने के लिए बनाया था सेक्स रोस्टर

9 पत्नियों के साथ रहने वाले ऑर्थर अब एक बच्चा पैदा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वजह ये कि उनकी 9 में से एक पत्नी ने आर्थर को तलाक दे दिया है। ऐसे में वे फैमिली में उसकी कमी एक बच्चा पैदा कर पूरी करना चाहते हैं।

ChandraVeer Singh

ब्राजील के मॉडल आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) अपने चौंकाने वालें कामों से हमेशा विवादों में बने रहते हैं। एक हैरान करने वाले इस शख्स की बात ये है कि इनकी एक साथ 9 मॉडल पत्नियां हैं। 9 पत्नियों के साथ रहने वाले ऑर्थर अब एक बच्चा पैदा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वजह ये कि उनकी 9 में से एक पत्नी ने आर्थर को तलाक दे दिया है। ऐसे में वे फैमिली में उसकी कमी एक बच्चा पैदा कर पूरी करना चाहते हैं। आर्थर का कहना है कि ये बच्चा उनकी किस पत्नी से होगा, उन्हें अभी इस बात के बार में कोई जानकारी नहीं हैं। इसका फॉर्मूला भी आर्थर ने बनाया है और वो है 'पहले आओ पहले पाओ'।

हर पत्नियों के साथ वक्त बिताने के लिए सेक्स रोस्टर बनाकर आए थे सुर्खियों में

बता दें कि आर्थर की पहली पत्नी लुआना काज़ाकी अन्य सात प​त्नियों के साथ रहती हैं। आर्थर हाल में विवादों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि एक सेक्स रोस्टर उन्होंने तैयार किया था। ताकि वह अपनी हर पत्नी को खुश रख सकें। बाद में उन्होंने बताया कि ये सिसटम नहीं चल पाया। आर्थर ने इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि रोस्टर के कारण उन्हें सिर्फ एक पत्नी के साथ ही रहना पड़ता था।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसी भी पत्नी से हो सकता है बच्चा

आर्थर ने कहा कि उन्हें अभी तक ये प्लान नहीं किया है कि ये बच्चा उन्हें किस ​पत्नी से होगा लेकिन, उन्होंने ये बताया कि ये बच्चा उन्होंने 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत प्लान किया है। ये किसी भी पत्नी से हो सकता है। आर्थर ने कहा कि जिस भी पत्नी को बच्चा होगा वह बेहद प्यार से पला जाएगा। उसे सभी सात अन्य मांओं से पूरा प्यार मिलेगा।

सभी पत्नियां बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार

आर्थर ने कहा कि मेरी कोई भी खास पत्नी नहीं है बल्कि सभी पत्नियां मेरे लिए खास हैं। मैं बच्चे को नेचुरल तरीके से होने देना चाहता हूं। आर्थर ने आगे कहा कि उनकी कई पत्नियां बच्चा पैदा करने को लेकर बेहद इच्छुक नहीं हैं। लेकिन वह सभी आने वाले एक बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।
आर्थर ने आगे कहा कि मैं अपनी चिंता को छुपा नहीं सकता। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पहला बच्चा होने के बाद बाकी पत्नियां भी चाहेंगी कि वह इसी तरह के अनुभव को पाएं। लेकिन फिलहाल के लिए ये पहले आओ पहले पाओ है।' आर्थर बहुविवाह के सपोर्टर हैं और वे अपनी लाइफस्टाइल को आए दिन इंस्टाग्राम पर सपोर्ट करते रहते हैं। उनके एक लाख के लगभग फॉलोअर्स हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार