PAKISTAN: कट्टरपंथीयों ने 3 चर्च-ईसाइयों के घर जलाए, सरकार और फौज ने साधी चुप्पी 
अन्तरराष्ट्रीय

PAKISTAN: कट्टरपंथीयों ने 3 चर्च-ईसाइयों के घर जलाए, सरकार और फौज ने साधी चुप्पी

Pradip Kumar

PAKISTAN: पाकिस्तान के शहर फैसलाबाद में कट्टरपंथियों द्वारा 3 चर्च आग के हवाले कर दिए गये। ईसाइयों के घरों में लूटपाट के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।

कट्टरपंथी समूहों ने आरोप लगाया कि इन चर्च के जरिए लोगों में ईशनिंदा को बढ़ावा दिया जा रहा था।

3 चर्च-ईसाइयों के घर जलाए जाने का वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आरोपियों के चेहरे भी देखे जा सकते हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की केयरटेकर गवर्नमेंट और फौज के द्वारा कोई भी बयान जारी नही किया गया है।

पुलिस देखती रही तमाशा

सुबह फैसलाबाद में अफवाह फैलायी गयी कि यहां के चर्च में ईशनिंदा की गई है। ये भी कहा गया कि इलाके में रहने वाले ईसाई लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं।

ईसाई समुदाय के नेता इमरान भाटी ने कहा कि हमारे 3 चर्च निशाना बनाया गया है। इनमें तोड़फोड़ के बाद आग भी लगा दी गई। यहां रहने वाले ईसाइयों के घर लूट कर उनमें आग लगा दी गई।

हाथों में धारदार हथियार, डंडे और पेट्रोल लेकर कट्टरपंथी वहाँ पहुँचे थे। चर्च की छत पर पहुंच कर क्रॉस को गिरा दिया गया।

उन इलाको में रहने वाले सभी ईसाई लोगों के घरों को निशाना बनाया। घटनाओं को पुलिस के सामने ही अंजाम दिया गया और पुलिस तमाशा देखती रही।

केस दर्ज होने पर सवालिया निशान

कई घंटे बाद भी पुलिस की तरफ से इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। कोई भी जिम्मेदार अफसर उस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। पुलिस यह भी बताने को तैयार नहीं है कि कोई केस भी दर्ज किया गया है या नहीं।

पाकिस्तान में हिंसा के कई वाक्य पहले भी हुए हैं। जिनमें सिख, हिंदू और अहमदिया समुदाया को निशाना बनाया गया है।

इस घटना में ईसाई समुदाय के पवित्र ग्रंथ को भी जला दिया गया हैं। पाकिस्तान में इस समय अनवार-उल-हक काकड़ केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर हैं जो पाकिस्तानी फौज की पसंद माने जाते हैं।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट