हिंदू ह्यूमन राइट की महानिदेशक गेट्स और दिवारों पर लिखे नारे
हिंदू ह्यूमन राइट की महानिदेशक गेट्स और दिवारों पर लिखे नारे  (साभार: ऑस्ट्रेलिया टुडे)
अन्तरराष्ट्रीय

Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमला, लिखे मोदी विरोधी नारे, 2 माह में पांचवीं घटना

Kuldeep Choudhary

Temple Attack In Australia: ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ महीनों से लगातार हिन्दू मंदिरों पर हमले के मामले सामने आ रहें हैं। अब ब्रिसबेन में खालिस्तान समर्थकों ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हमला किया और मंदिर के दीवारों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बातें लिखी हैं।

ऑस्ट्रेलिया हिंदू मीडिया नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे हैं। इसमें ‘मोदी टेररिस्ट, हिंदू कौम टेररिस्ट, 1984 सिख नरसंहार’ जैसे नारे लिखे हुए हैं।

पिछले 2 महीनों में मंदिरों पर हुए हमले की ये पांचवीं घटना है-

  • सबसे पहले 12 जनवरी को मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भी भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे।

  • 18 जनवरी को मेलबर्न के श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

  • 23 जनवरी को मलबर्न के अल्बर्ट पार्क में बने इस्कॉन मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे।

  • 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर दो हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया था।

  • और अब 3 मार्च को ब्रिसबेन में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर हमला किया गया।

Temple Attack In Australia

कॉन्स्युलेट में फेंका था खालिस्तानी झंडा

21 फरवरी की रात कुछ खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिस्बेन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और यहां खालिस्तान झंडा फेंका था। 22 फरवरी की सुबह जब भारत की वाणिज्य दूत अर्चना सिंह यहां पहुंचीं तो उन्होंने झंडा देखा। अर्चना ने फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस पहुंची और उसने फ्लैग अपने कब्जे में ले लिया।

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म

2021 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। ऑस्ट्रेलिया में 6.84 लाख हिंदू रहते हैं। यह वहां की आबादी का 2.7% है। वहीं सिखों की संख्या करीब 2.09 लाख है, जो कुल आबादी के 0.8% हैं।

UP News: कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, आज संपत्ति बांटने की कर रही साजिश : सीएम योगी

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत