बिना श्रेणी

रूस में स्कूल पर अटैक : स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग से 13 लोगों की मौत; कई को बंधक बनाया, सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया

SI News

रूस में स्कूल पर अटैक – रूस के काजान शहर में हमलावरों ने मंगलवार को एक स्कूल में घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 8 बच्चे और एक टीचर बताया जा रहा है। इमरजेंसी सर्विस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, हमला होने पर दो बच्चे तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद गए।( रूस में स्कूल पर अटैक)   ऊंचाई से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई।

रूस की न्यूज एजेंसी RIA ने बताया कि स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा है। 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

न्यूज एजेंसी ने बताया कि स्कूल के अंदर एक धमाका भी हुआ है। हमले की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है।

अधिकारियों के अनुसार, मारे गए एक शूटर की उम्र 19 साल है। उसके पास रजिस्टर्ड बंदूक थी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने 17 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है। उसके हमले में शामिल होने का शक है। स्कूल की इमारत को नुकसान के वीडियो सामने आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमले का मकसद अभी साफ नहीं है।

Like and Follow us on :

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे