यूक्रेन रुस के युद्द को आज 21 दिन हो गए है. वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा भी खत्म हो चुका है. इस ऑपरेशन में लगभग 22,500 से ज्यादा भारतीयों को बाहर निकाला जा चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में इसकी जानकारी दी है.
वही अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है. वही छात्र-छात्राओं से मुलाकात के बाद उन्होने कहा की मेडिकल इंटर्न को राज्य सरकार यहां के मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप की मंजूरी देगी. इंटर्नशिप के दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. बता दे कि बंगाल के अलग-अलग ज़िलों में लगभग 300 स्टूडेंट्स यूक्रेन से लौटे हैं.
मेडिकल स्टूडेंट के साथ ममता सरकार ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए भी कहा है की वे राज्य के कॉलेजों में मामूली फीस पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
पश्चिम बंगाल से पढ़ाई करने यूक्रेन गए करीब 300 स्टूडेंट्स वहां से बंगाल लौटे हैं. सीएम ने यूक्रेन में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए डोमेस्टिक एयर टिकट की पेशकश की थी और उन्हे घर पहुंचाने के लिए खास इंतज़ाम का ऐलान भी किया था.