अपराध

Atique Ahmed बेफिक्र! परिजनों को एनकाउंटर का डर, वैन पलटते-पलटते बची

Kuldeep Choudhary

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को UP पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। मीडिया वाले काफिले की पल पल की खबर दे रहें हैं।

UP पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। अहमदाबाद से प्रयागराज की दुरी लगभग 1300 किमी है।

अतीक को राजस्थान, MP होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं।

ऐसे में पुलिस ये काफिला सोमवार दोपहर तक करीब 1 हजार किमी का सफर तय कर बांदा के करीब पहुंच चुका है। यहां से प्रयागराज करीब 250 किलोमीटर दूर है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अतीक की वैन आगे अचानक से एक गाय टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान काफिला यहां करीब 15-20 सेकेंड के लिए रुका।

परिजनों को एनकाउंटर डर

बता दें कि मीडिया पहले से ही कार पलटने और एनकाउंटर की बातें हेडलाइन में लिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी वैन पलटने और एनकाउंटर के मिम्स वायरल हो रहें हैं। वहीं अतीक अहमद के परिजन भी इस तरह उसकी जेल शिफ्ट किए जाने पर डरे हुए हैं।

अतीक की बहन आयशा नूरी काफिले के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रही हैं। नूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट का अतीक को लेकर जो भी निर्णय आएगा वो उसे मानने को तैयार हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता है।

हालाँकि जब अतीक से पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो वह बोला- किस बात का डर।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट