Gangwar In Rajasthan
Gangwar In Rajasthan Pic- Kuldeep Choudhary
अपराध

Rajasthan में गैंगवार का सिलसिला जारी, 7 दिन में 4 घटनाएं, पुलिस सुस्त!

Kuldeep Choudhary

Rajasthan में लगातार एक के बाद एक गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है वहीं कानून का डर खत्म होता प्रतीत हो रहा है। लोगों में दहशत का माहौल है, ना जाने कब, कहाँ, किस गैंगस्टर की गोली का शिकार होना पड़ जाए।

गहलोत सरकार में गैंगस्टर्स के हौसलें बुलंद हो गए है वहीं जनता का पुलिस से विश्वाश खत्म होता जा रहा है। अब तो राजस्थान के हालत बिहार जैसे लगने लगे हैं।

7 दिन में फायरिंग की 4 घटनाएं

3 फरवरी 2023 को करीब शाम 5 बजे भाजपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष बापूलाल आंजना के 28 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास (बंटी) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा का है जहां तीन बदमाशों ने विकास को घेर कर, सीने में 8 गोलियां मार दी। जिससे उसको मौके पर ही मौत हो गई।

1 फरवरी 2023 को शाम 4 बजे जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में विक्रांत सिटी के पास 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को दिन दहाड़े गोली मार दी थी। वारदात कि जिम्मेदारी बजरंग सिंह पालड़ी ने ली थी।

30 जनवरी 2022 को धौलपुर के बाई का बाग निवासी सरकारी अध्यापक मुन्नालाल के घर पर दो बदमाशों ने फायरिंग की। जिसकी तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गई।

29 जनवरी 2022 को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने राजधानी जयपुर के G Club के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की और सोशल मिडिया पर धमकी देते हुए कहा, याद रखना सबका नंबर आएगा..

राजस्थान में आये दिन गैंगवार हो रहें हैं, सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियारों की बिक्री हो रहीं है फिर भी पुलिस प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। कानून के नाक के नीचे हथियारों की Home Delivery कैसे होती है ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील