Gujarat election 2022

Gujarat Election 2022 : ओवैसी की चुनावी सभा में लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्लिम युवकों ने दिखाए काल झंडे

सूरत में ओवैसी की चुनावी सभा में मुस्लिम युवकों ने काल झंडे दिखाते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाए..

Kuldeep Choudhary

गुजरात चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) के चलते AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राज्य के दौरे पर हैं। रविवार को सूरत के रुदरपुरा खाड़ी इलाके में जब वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए। साथ ही 'मोदी-मोदी''ओवैसी वापस जाओ' के नारे भी लगाए गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।

ओवैसी के निशाने पर अल्पसंख्यक

गुजरात चुनाव को लेकर जहां BJP, कांग्रेस और AAP जी जान से जुटी हुई है। वहीं, AIMIM भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। अल्पसंख्यक वोटों पर निशाना साधते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर ओवैसी का तंज

ओवैसी ने कांग्रेस के गुजरात चुनाव को लेकर जारी घोषणा पत्र पर तंज कस्ते हुए कहा - जो पार्टी 27 साल में चुनाव नहीं जीत पाई, वह पार्टी के अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय स्टेडियम का नाम बदलने की बात कर रही है। बता दें ​कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम रखने का वादा किया है।

चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में वोट डाले जाएंगे। 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे। राज्य में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को खत्म हो रहा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार