Aruna Miller 
international news

America में गीता की शपथ; कौन है वह महिला जिसने विदेश में भी निभाई भारतीय परंपरा?

Kuldeep Choudhary

पिछले कुछ सालों से विदेशों में उच्च पदों पर भारतीय अपना कब्जा जमा रहें हैं। विदेशों में उच्च पदों पर भारत का झंडा गाड़ने वालों में अब भारत में पैदा हुई अरुणा मिलर भी शामिल हो गई है।

अरुणा मिलर ने अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली इंडियन-अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर बन अमेरिका में इतिहास रच दिया है। हैरानी वाली बात तो ये है कि अरुणा मिलर ने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है।

7 साल कि उम्र में गई थी अमेरिका

अरुणा मिलर का जन्म 6 नवंबर 1964 में भारत के हैदराबाद में हुआ था। वे 1972 में अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई थी। उस समय अरुणा 7 साल की थीं। साल 2000 में उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई थी।

Aruna Miller

भारतीय-अमेरिकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय अरुणा 2010 से 2018 तक मैरीलैंड के हाउस ऑफ डेलीगेट में भी रहीं। उन्होंने वहां अपने दो कार्यकाल पूरे किए थे।

लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में कई ट्रंप समर्थकों ने उनका समर्थन किया था। अब अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट