international news

विदेशी मीडिया (BBC हिन्दी) मजहबियों पर कैसे है मेहरबान...देखिए वीडियो

Lokendra Singh Sainger

BBC Documentary: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ हिंदू संगठन कहा जाता है। सनातन धर्म का प्रचारक माना जाता है। जब-जब किसी मुस्लिम संगठन पर महिला विरोधी होने का आरोप लगता है, चाहे वह हिजाब हो, तीन तलाक हो या महिलाओं की आजादी को लेकर, तो वह आरएसएस पर महिलाओं की भागीदारी को लेकर प्रश्नचिन्ह उठाते है।

BBC Documentary: जहां एक तरफ आरएसएस समय और परिस्थिति के साथ अपने आपको बदल रहा है इसका उदाहरण आप इस प्रकार ले सकते है कि इस बार नागपुर में दशहरा समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एक महिला को बुलाया गया। वहीं मुस्लिम संगठन और मौलाना एक ही तरह की सोच में अटके हुए है।

BBC Documentary: हाल ही में गृह मंत्रालय ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया। जिसके बाद सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा दिया है। PFI  पर प्रतिबंध के बाद से लगातार इन आतंकी सगठनों को सपोर्ट करने वाले मौलानाओं के द्वारा आरएसएस पर बैन की मांग उठाई गई।

BBC Documentary: RSS के दशहरा समारोह पर अंग्रेजों का मीडिया (BBC हिन्दी) के द्वारा की गई खबर पर क्या हेड़लाइन देता है विदेशी मीडिया...देखिए

मोहन भागवत ने दशहरा संबोधन में आंबेडकर और मुसलमानों पर क्या कहा?

वाह रे BBC...क्या चयन किया है आपने, आप जानते है कि आपके एजेंडे में फिट कौन बैठता है? अब हमें यानी जनता को सोचना होगा कि क्या ये परोस रहे और क्या हम स्वीकार कर रहे है।  

BBC Documentary: हिंदू नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के सामने तीन ताली बजाकर गरबा किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये तीन तालियां ब्रम्हा,विष्णु,महेश को समर्पित की जाती है। हिंदुओं के ऐसे पवित्र त्यौहार के समय मजहबियों के द्वारा विडियो बनाने, गरबा कर रहे युवक-युवतियों पर 150 से अधिक संख्या में एकत्रित होकर उन पर पथराव किया जाता है।

ये हम नहीं संपूर्ण मीडिया कहता है।

लेकिन, इस पर अमीरों का विदेशी मीडिया (BBC हिन्दी) क्या हेड़लाइन बनाता है...देखिए

गुजरात में गरबा के दौरान मुस्लिम युवक पर हमला,प्रवेश पर पाबंदी की बात क्यूं? ये तो है पहली हेडलाइन

BBC Documentary: दूसरी देखिए..

मुसलमान युवाओं को मध्य प्रदेश में गरबा से दूर रखने की सरकारी कोशिश?

BBC Documentary: क्या इस विदेशी मीडिया को मजहबियों द्वारा की जा रही अप्रिय घटनाएं दिखाई नहीं देती..दिखाई देंगी भी नहीं, क्योंकि आपको तो अपना ऐजेंडा चलाना है।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu