international news

बॉडी बिल्‍डर्स को अपना ब्रेस्ट मिल्क बेच लाखों कमा रही ये महिला

महिला अब तक अपना कई लीटर दूध बेच कर लाखों कमा चुकी है। खास बात ये है कि महिला अपना दूध सिर्फ बॉडी बिल्डर्स को ही सेल करती है। महिला ने खुद ही अपने बारे में बताते हुए इस बात का जिक्र किया है कि वह अपना दूध क्यों बेचती है।

ChandraVeer Singh

ब्रिटेन की एक महिला अपना ही दूध बेचकर लाखों रुपये कमा रही है। लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है लेकिन ये सच है कि महिला अब तक अपना कई लीटर दूध बेच कर लाखों कमा चुकी है। खास बात ये है कि महिला अपना दूध सिर्फ बॉडी बिल्डर्स को ही सेल करती है। महिला ने खुद ही अपने बारे में बताते हुए इस बात का जिक्र किया है कि वह अपना दूध क्यों बेचती है।

दरअसल, यह वुमन ब्रिटेन की रहने वाली है। 'द सन' की एक रिपोर्ट के अनुसार इस महिला का नाम मिला डेब्रिटो है। महिला ने अपने सोशल मीडिया स्पेस में जाहिर किया है कि उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क बनता है, इसलिए वो इस दूध को बेचकर कमाई करती हैं। महिला अपना ब्रेस्टमिल्क सिर्फ बॉडी बिल्डर्स को ही बेचती है, इससे उसे लाखों की कमाई हो रही है।
अपने ब्रेस्ट मिल्क को दिया लिक्विड गोल्ड नाम
रिपोर्ट के अनुसार इस महिला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक पाउच में अपना ब्रेस्ट मिल्क दिखा रही है। महिला ने इस दूध को लिक्विड गोल्ड नाम दिया है।
दूध देने से पहले ये सुनिश्चित करातीं है कि वे स्मोक और शराब का सेवन नहीं करती हैं
दूध देने से पहले महिला को यह सुनिश्चित कराने के लिए टेस्ट कराने पड़ते हैं कि वह सिगरेट और शराब का सेवन नहीं करती हैं। वहीं इस महिला का दूध खरीदने वाले बॉडी बिल्डरों का मानना है कि यह दूध मांस-पेशियों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
फिलहाल यह महिला चर्चा में बनी हुई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार महिला के बच्चे भी हैं और वह अपने परिवार के साथ खुशी खुशी रह रही है। जब उसने देखा कि उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा दूध बन रहा है तो उसने फैसला किया कि वह इसका सही उपयोग करेगी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला के एक औंस (29.5 एमएल) दूध की कीमत 100 रुपये से ज्यादा होती है। वो अबतक कई लीटर दूध बेच चुकी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार