दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्लिम युवक स्वयं को बुलंदशहर निवासी बता रहा है। एक चैनल को साक्षात्कार के दौरान युवक ने अपना नाम राशिद खान बताया है। उसका कहना है कि आफताफ का मूड खराब था इसलिए उसने लड़की के 35 टुकड़े किए हैं।
हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ देश में नफरत का माहौल बना हुआ है, ऐसे में एक शख्स आरोपी का समर्थन करता नजर आ रहा है। इस कट्टरपंथी युवक ने पत्रकार से कहा कि उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।
गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन में रह रही श्रद्धा वाकर की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस वीडियो में कट्टरपंथी युवक पत्रकार से बता रहा है कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या, 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।
कट्टरपंथी युवक ने वीडियो में आगे कहा कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहां से मिलती है तो वो युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूं ही बजाते चले जाओ।
पत्रकार युवती ने पूछा कि आपको एक्सपीरियंस है। इस पर वो कहता है, “हाँ मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही।”
कट्टरपंथी इसमें आफताब की गलती मानने की जगह सामान्य होकर कह रहा है कि, “गलत किया या सही पर उसने कर दिए होंगे 35 टुकड़े। ज्यादा नहीं किए होंगे तो 35 कर दिए होंगे। दोनों की गलती रही होगी। एक चली गई। दूसरा भी चला जाएगा।”
इस युवक ने कहा कि मैं तो छुरी से वार करता जाउंगा और आफताफ से ज्यादा टूकड़े करूंगा। बुलंदशहर जनपद के युवाओं ने इस युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस इस युवक के बारे में जांच कर रही है।
सीओ और थाना प्रभारियों को वीडियो में विवादित बयान देने वाले की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने पर युवक के खिलाफ कारवाई की जाएगी।