Rashid Khan,Bulandshar- Since Independence 
Nation

Shraddha Murder: '35 क्या 36 टुकड़े कर देता श्रद्धा के', बुलंदशहर के राशिद का वीडियो वायरल

Shraddha Murder Case: कट्टरपंथी सोच वाले शख्स से पत्रकार युवती के पूछे जाने पर उसने कहा कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहां से मिलती है तो वो युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूं ही बजाते चले जाओ।

Lokendra Singh Sainger

दिल्‍ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्‍लिम युवक स्वयं को बुलंदशहर निवासी बता रहा है। एक चैनल को साक्षात्कार के दौरान युवक ने अपना नाम राशिद खान बताया है। उसका कहना है कि आफताफ का मूड खराब था इसलिए उसने लड़की के 35 टुकड़े किए हैं।

हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ देश में नफरत का माहौल बना हुआ है, ऐसे में एक शख्स आरोपी का समर्थन करता नजर आ रहा है। इस कट्टरपंथी युवक ने पत्रकार से कहा कि उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।

35 की जगह 36 टुकड़े कर देता

गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन में रह रही श्रद्धा वाकर की हत्‍या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस वीडियो में कट्टरपंथी युवक पत्रकार से बता रहा है कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या, 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।

कट्टरपंथी युवक ने वीडियो में आगे कहा कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहां से मिलती है तो वो युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूं ही बजाते चले जाओ।

लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा

पत्रकार युवती ने पूछा कि आपको एक्सपीरियंस है। इस पर वो कहता है, “हाँ मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही।”

कट्टरपंथी इसमें आफताब की गलती मानने की जगह सामान्य होकर कह रहा है कि, “गलत किया या सही पर उसने कर दिए होंगे 35 टुकड़े। ज्यादा नहीं किए होंगे तो 35 कर दिए होंगे। दोनों की गलती रही होगी। एक चली गई। दूसरा भी चला जाएगा।” 

एसएसपी से कार्रवाई की मांग

इस युवक ने कहा कि मैं तो छुरी से वार करता जाउंगा और आफताफ से ज्यादा टूकड़े करूंगा। बुलंदशहर जनपद के युवाओं ने इस युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस इस युवक के बारे में जांच कर रही है।

सीओ और थाना प्रभारियों को वीडियो में विवादित बयान देने वाले की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने पर युवक के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार