श्रद्धा मर्डर केस में एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। हत्या के आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से वैन में ले जाया जा रहा था, तब ही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। इन 4-5 लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से दो लोगों के हाथों में तलवारें भी थी।
एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और योजना बनाकर सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर बैठे हुए थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। हमलावर का कहना है कि हमारी बहन-बेटी के जिसने भी 35 टुकड़ों में काटा है उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए है।
न्यूज ऐजेंसी एएनआई के अनुसार श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूक निकालनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने बंदूक से कोई फायर नहीं किया है। हमलावर खुद को हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है।
वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है। जहां हत्या के आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से वैन से ले जाया जा रहा था।
श्रद्धा हत्याकांड के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 28 नवंबर को श्रद्धा की हत्या के लिए इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था।
मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर जो लड़की आयी थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि ‘Bumble’ डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड को घर पर बुलाया।