Nation

रवीश का NDTV से इस्तीफा; बोले- 'अब यूट्यूब चैनल के जरिये होगी गोदी मीडिया से जंग'

NDTV अडानी का होने के बाद वामपंथी पत्रकार कहे जाने वाले रवीश कुमार अब उस एनडीटीवी की ब्लैक स्क्रीन से, गोदी मीडिया से नहीं लड़ पायेंगे। इस्तीफे के बाद रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।'

Lokendra Singh Sainger

NDTV पर अडानी का स्वामित्व होते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपना इस्तीफा दिया। इसी कड़ी में 30 नवंबर को देर शाम NDTV के पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी संपादक और प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। अब आप एनडीटीवी की उस ब्लैक स्क्रीन पर रवीश कुमार को देख और सुन नहीं पायेंगे।

प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफा देने के तुरंत बाद कंपनी ने बोर्ड में तीन नए निदेशक नियुक्त किए है जिनमें अडानी समूह के सीईओ सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण शामिल है।

गौरतलब है कि रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित रवीश कुमार पर लगातार मोदी विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में वामपंथी पत्रकार माने जाने वाले रवीश के इस्तीफे को अडानी ग्रुप की ओर से तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है। जिसके कई मायने निकाले जा रहे है।

NDTV की ओर से अपने कर्मचारियों को भेजे गये आंतरिक मेल में कहा कि, “काफी कम पत्रकारों ने जनता पर उतना असर डाला, जितना रवीश कुमार ने। वो जहाँ भी जाते हैं वहाँ जुटने वाली भीड़ उनके बारे में लोगों की सोच को प्रदर्शित करती है। भारत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उन्होंने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। दशकों तक वो NDTV का एक अभिन्न अंग रहे हैं। उनका योगदान शानदार रहा है। नई शुरुआत में वो सफल होंगे।”

NDTV को दिये इस्तीफे के बाद रवीश कुमार ने अपना नया पता अपना यूट्यूब चैनल Ravish Kumar Official बताया है।

साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।"

सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रवीश कुमार पर मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे है, हालांकि एक यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि “अडानी अंकल के हाथ में NDTV की बागडोर आते ही कल प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने इस्तीफा दिया और आज भारतीय पत्रकारों के मसीहा श्री श्री रवीश कुमार जी ने NDTV से यह कह कर इस्तीफा दे दिया कि देश में डर का माहौल है और अब वह प्रधानमंत्री मोदी जी और बीजेपी की बुराई ठीक से कर नहीं पाएंगे”

आपको बता दें कि पत्रकार रवीश कुमार को चैनल में ‘सीनियर एग्जीक्यूटिव’ का पद दिया गया था। उन्होंने ‘हम लोग’, ‘रवीश की रिपोर्ट’, ‘देस की बात’ और ‘प्राइम टाइम’ समेत कई कार्यक्रमों में NDTV के लिए एंकर की भूमिका अदा की।

बीएसई बेबसाइट के मुताबिक, इस साल अगस्त में अडानी ग्रुप ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18% शेयर्स खरीदे थे। ये सौदा ‘विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL)’ और ‘RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिए हुआ था।

प्रणय रॉय चेयरपर्सन और राधिका रॉय एनडीटीवी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थी। उनके पास न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के एक चौथाई से अधिक शेयर थे। उन्होंने अपना यह फैसला आरआरपीआर होल्डिंग की 99.5% इक्विटी को अडानी समूह के स्वामित्व वाली विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को हस्तांतरित करने के बाद लिया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार