राष्ट्रीय

Adipurush Controversy: आखिरकार 'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखने पर शर्मिंदा हुए मनोज मुंतशिर! हाथ जोड़कर मांगी माफी

Om Prakash Napit

Manoj Muntashir Apologized: ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है, ये अपने कॉन्टेंट, डायलॉग, वीएफएक्स, ड्रेस जैसी कई चीजों को लेकर लोगों के निशाने पर है। फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं, जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

फिल्म पर कई केस हुए हैं, लेकिन तब भी फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने अपनी गलती नहीं मानी उनके अनुसार उन्होंने आम बोलचाल और देश के युवाओं की भाषा में ये डायलॉग लिखे थे। उन्होंने खुद को ही विक्टम बताकर विरोध करने वालों को कटघरे में ला दिया। लेकिन अब आखिरकार उन्हें गलती का अहसास हो गया और उन्होंने ट्वीट करके माफी मांगी है।

बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण के आधार पर बनाई गई थी। डायलॉग से लेकर फिल्म के पात्रों व वेशभूषा को लेकर लोगों ने फिल्म का विरोध किया। हिंदू धर्म के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया। नेपाल में भी फिल्म का जमकर विरोध हुआ।

क्या बोले मनोज मुंतशिर

गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म से भावनाएं आहत होने पर लोगों से क्षमा मांगी है। उन्होंने यहां अपनी गलती स्वीकार की है।

उन्होंने लिखा है, "मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं।" इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

सनातन और देश की रक्षा की बात

मनोज की बात माफी मांगने पर ही खत्म नहीं हुई, इसके आगे उन्होंने सनातन धर्म और देश की रक्षा करने की बात कही है। इसके आगे मनोज मुंतशिर ने लिखा है, "भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!"

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट