Amazon and Ali Express insulted Hindu deities- Since Independence
Amazon and Ali Express insulted Hindu deities- Since Independence 
राष्ट्रीय

Amazon और Ali Express ने हिंदू देवी-देवताओं को किया अपमानित; वेबसाइट पर बेच रहे हिंदू देवी-देवताओं के प्रिंटेड अंडरवियर

Lokendra Singh Sainger

हिंदुओं देवी-देवताओं का अपमान करना एक प्रचलन‌ सा बनता जा रहा है क्योंकि अपमानित करने वाले लोग जानते है कि हिन्दू अपने सकुलरवादी होने का परिचय देगा। जिसकी आड़ में बार-बार किसी फिल्म तो कभी किसी विज्ञापन के जरिए अपमानित करने का काम किया जाता रहा है।

ऐसा ही एक हिन्दू भगवानों को अपमानित करने का मामला सामने आया है।  ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और चीनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अली एक्सप्रेस नामक कंपनियां अंडरगारमेंट पर हिन्दू देवी-देवताओं को छपाकर  ऑनलाइन बिक्री कर रही है। जिससे हिंदू संगठनों में गुस्सा व्याप्त है।

Amazon And Ali Express- Since Independence

शॉपिंग वेबसाइट ने किया हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित

चीन की अली बाबा के स्वामित्व वाली Ali Express नामक कंपनी अपनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर पर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रिंटेड डिजाइन अंडरगारमेंट की ऑनलाइन सेल कर रही है। साथ ही अमेरिका से संचालित होने वाली शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने भी अपनी वेबसाइट पर इसी तरह काम किया है।

इस प्रकार का अपमान हिंदुओं के देवी-देवताओं के साथ ही क्यों किया जाता है? किसी अन्य धर्म के साथ खिलवाड़ करने के बारे में ऐसा सोचा भी नहीं जाता।

आपको बता दें कि फ्रांस के शिक्षक की ओर से किसी समुदाय विशेष के ईश्वर की पेंटिग बनाने पर उस शिक्षक का गला रेत दिया गया था।

नुपूर शर्मा तो आप सभी को याद होगीं, उन्हे किस बात सजा दी जा रही है? डिबेट के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है और उसका विरोध करते हुए तथाकथित तौर पर मजहब के बारे में सवाल उठाना गलत हो जाता है?

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu