राष्ट्रीय

BJP on Rahul: क्या बयान देकर फंस गए राहुल? अब नड्‌डा, स्मृति और प्रसाद ने की खिंचाई

Om Prakash Napit

BJP on Rahul: राहुल गांधी का लंदन में दिया गया भाषण कांग्रेस के लिए गलफांस बनता जा रहा है। पीएम मोदी, गौतम अडानी और आएसएस को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी लंदन में बोल तो बहुत कुछ गए पर अब उनके बयानों को लेकर भाजपा जबरदस्त घेराबंदी कर आक्रामक है। भाजपा नेता राहुल और कांग्रेस को लेकर नित नए कमेंट कर रहे हैं और कांग्रेस से कोई ठोस जवाब देते नहीं बन पा रहा है।

राहुल के बयान पर अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, स्मृति ईरानी, जयशंकर प्रसाद और वरुण गांधी ने जोरदार हमला बोला है। जेपी नड्‌डा ने राहुल को देश विरोधी टूलकिट का हिस्सा बताते हुए देश और भारतवासियों का अपमान बताया है, वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को एक भी वोट नहीं देने की अपील कर डाली है। जयशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को नीचा दिखाने की राहुल ने आदत बना ली है। उधर, वरुण गांधी ने कहा है कि भारत के बारे में देश के अंदर बात होनी चाहिए।

राहुल देश विरोधी टूलकिट में हुए शामिल : जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट में शामिल हो गए हैं, वो विदेशी ताकतों से दखल की मांग कर देश विरोधी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। नड्डा ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर से भी पाकिस्तान में जाकर भारत के खिलाफ गुहार लगवाई थी और अब राहुल खुद विदेश में जाकर भारत के खिलाफ गुहार लगा रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, "देश एक ओर भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और जी20 की बैठकें हो रही हैं, वहीं राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं, मैं उनसे इसके पीछे उनकी मंशा जानना चाहता हूं?"

मातृभूमि का किया अपमान : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वायनाड के सांसद ने विदेश में अपने देश का अपमान किया है. कर्नाटक के हुबली में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी मातृभूमि का अपमान किया है. स्मृति ईरानी ने लोगों से कहा कि उनके इस अपमान के बदले लोगों को उनकी पार्टी को एक भी वोट नहीं देना चाहिए.

ईरानी ने कहा, हम बीजेपी अपने देश को मां के रूप में मानते हैं, लेकिन वहीं विपक्ष के कुछ नेता विदेशी धरती पर हमारी मातृभूमि को गाली देने और अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमें ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए.

देश को नीचा दिखाने की आदत : रविशंकर प्रसाद

दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं. अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस नेता को भारतीय लोकतंत्र की आलोचना और नीचा दिखाने की आदत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसे अपनी आदत बना ली है. पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और अपमान करने का अधिकार नहीं है.

भारत की बात बाहर नहीं हो : वरुण गांधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने विदेश में भारत की बातचीत के न्योते को ठुकरा दिया है और साफ तौर पर संदेश देने की कोशिश की है कि वो राहुल गांधी की तरह देश से बाहर देश के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा, 'भारत के बारे में देश के अंदर बात होनी चाहिए, देश के बाहर बात करने में मैं विश्वास नहीं करता। मुझे कोई शौक नहीं।'

दरअसल, वरुण गांधी को मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मोदी सरकार की कामकाज पर भाषण देने के लिए निमंत्रण मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। उन्हें The House Believes Modi Is On The Right Path विषय पर बोलने के लिए बुलावा आया था। वरुण गांधी ने इस न्योते को ठुकरा दिया।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट