राष्ट्रीय

Maharashtra: '2026 तक भारत को बनाएं हिंदू राष्ट्र'; जानें टी. राजा सिंह के इस बयान के मायने

Lokendra Singh Sainger

बीजेपी से निलंबित नेता एवं विधायक टी. राजा सिंह ने 2026 तक अखंड हिंदू राष्ट्र बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजा सिंह ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहाता में हिंदू संगठनों द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा।

राजा सिंह ने कहा, 'हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' बनाया जाए। अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते है, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता? जहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है।'

पिछले साल कथित पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए गोशामहल भाजपा विधायक टी राजा सिंह अभी भी निलंबित है। राजा सिंह वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय के एक गैग आदेश का भी सामना कर रहे हैं, जो उन्हें राज्य में रैलियां या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देता है।

इसके अलावा उनके ऊपर 75 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें से 30 मामले तो धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़े हुए है।

टी. राजा सिंह ने कहा, ' चाहे कुछ भी हो, 2025 और 2026 में, भारत को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाएगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह सभी साधु-संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है।'

उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों का नाम बदलना अभी शुरुआत है।'

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर 'धाराशिव' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान