लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, वैभव गहलोत को यहां से मिला टिकट 
राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, वैभव गहलोत को यहां से मिला टिकट

Madhuri Sonkar

लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। इसको लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

इस लिस्ट में भी कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी को साधने की कोशिश की गई है। इस लिस्ट में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जगह दी गई है।

43 नाम आएं सामने

कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 नाम सामने आएं है जिसमें 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी, एक अलप्संख्यक चेहरे को टिकट दिया गया है।

76 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम है। इस सूची में असम से 12, गुजरात से सात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, उत्तराखंड से तीन और दमनदीव से एक उम्मीदवार का एलान किया गया है। बता दें कि इसके पहले कांग्रेस की बैठक हुई थी और 8 मार्च को 39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

राजस्थान से ये बने उम्मीदवार

इस लिस्ट में कांग्रेस ने अशोक गहलोत के बेटे के नाम पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ ही राजस्थान से 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

कांग्रेस ने जालौर से वैभव गहलोत, बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, चुरू से राहुल कस्वां, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, जोधपुर से करण सिंह, अलवर से ललित यादव, उदयपुर से ताराचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट