राजनीति

देश के सैनिकों को चौकीदार बनाना चाहती है मोदी सरकार- असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्या वे देश के जावानों को सम्मान की नज़र से नहीं देखते है।

Jyoti Singh

अग्निपथ योजना को लेकर देश में उठे बवाल पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरे हुए है। विपक्ष लगातार सरकार से इस योजना पर नए-नए सवाल पूछ रही है। सभी का कहना है कि आखिर 4 साल बाद देश के जवान क्या करेंगे। हाल ही में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्या वे देश के जावानों को सम्मान की नज़र से नहीं देखते है।

देश के नौजवानों को चौकीदार बनानें में जुटे मोदी - ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने सीधे पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल किया हैं। ओवैसी ने कहा कि वह पीएम से जानना चाहते हैं कि क्या उनके मन में हमारे जवानों के लिए यही सम्मान हैं? इस योजना के माध्यम से वह चाहते हैं कि हमारे सैनिक चार साल बाद चौकीदार बनें। देश की सेवा करना एक सम्मानजनक पेशा है लेकिन उनकी पार्टी (BJP) जवानों को नीची नजर से देखती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

देश की अर्थव्यवस्था तबाह कर रही मोदी सरकार

आगे ओवैसी ने कहा कि उन उम्मीदवारों पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने परीक्षा के लिए योग्यता हासिल करने के लिए इतनी मेहनत की है।

मोदी सरकार पर आरोप लागाते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है। साथ ही सेना प्रमुखों को आगे रखने पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने PM को इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही।

आखिर क्यों उठ रहे सरकार की अग्निपथ योजना पर सवाल
14 जून को सरकार द्वारा अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लाई गई। इस योजना मे 4 साल तक युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) के रुप में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। लेकिन सरकार की इस योजना का देश भर में विरोध हो रहा है।

इस योजना के विरोध देश के युवा सड़को पर उतर आए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस योजना के विरोध का सबसे भयानक रुप बिहार में देखने को मिला।

सरकार ने इस योजना में कई संशोधन किए पर देश के युवा इस योजना को मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस योजना को किसी भी हाल में वापस नहीं लेगी।

बता दें कि अग्नि्पथ योजना में भर्ती का नोटिफिकेशन (Agnipath Recruitment Notification) जारी हो चुका है। आज यानी 22 जून को नौसेना अग्निपथ योजना के तहत भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगी।

अग्निपथ के पहले बैच के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Agnipath Recruitment) की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। नोटिफिकेशन 9 जुलाई को जारी किया जाएगा। नेवी के मुताबिक 15 से 30 जुलाई तक आवेदक को भर्ती के लिए आवेदन जमा करना होगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार