बजरी माफियाओं का आंतक: युवक ने नाली टूटने का विरोध किया तो, चढ़ा दिया ट्रैक्टर 
राजस्थान

बजरी माफियाओं का आंतक: युवक ने नाली टूटने का विरोध किया तो, चढ़ा दिया ट्रैक्टर

News: एक तरफ राजस्थान सरकार अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। तो दूसरी ओर भरतपुर शहर में अवैध बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Rajesh Singhal

News: एक तरफ राजस्थान सरकार अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। तो दूसरी ओर भरतपुर शहर में अवैध बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

मंगलवार सुबह मथुरा गेट थाना क्षेत्र के बी नारायण गेट निवासी एक युवक को अवैध बजरी माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे अवैध बजरी माफियाओं द्वारा बी नारायण गेट स्थित एक मकान निर्माण के लिए बजरी लेकर आए थे। इस दौरान कॉलोनी में उपेंद्र नामक युवक की ट्रैक्टर ट्राली से नाली टूट गई।

उपेंद्र नामक युवक के द्वारा ट्रैक्टर चालक से नोक झोंक हुई और नाली टूटने का विरोध किया। इससे नाराज ट्रैक्टर चालक के द्वारा युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना के बाद भी Late पहुंची पुलिस

घायल युवक को परिजन जिला आरबीएम अस्पताल ले गए जहां चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर Late पहुंची।

उपेंद्र की उम्र 22 साल है और वह कोर्ट LDC की तैयारी कर रहा था। इस घटना के बाद कॉलोनी में भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

स्थानीय कॉलोनी के निवासी लोकेश ने बताया कि सुबह 8:30 बजे कॉलोनी में बजरी लेकर के दो ट्रैक्टर आए थे।

जिनके द्वारा बैक करते समय युवक के नाली के पाइप को तोड़ दिया गया। जब युवक के द्वारा ट्रैक्टर चालक का विरोध किया तो गोसाई ट्रैक्टर चालक में युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजन उसे RBM अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर जिन व्यक्तियों की बजरी खगालने आए थे वह मौके से फरार हो गए हैं। हमेशा की तरह मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार