राजस्थान

देश की राजधानी के बाद अब गुलाबी नगरी Jaipur की हवा में भी घुला जहर

Madhuri Sonkar

गुलाबी शहर में जैसी ही गुलाबी ठंड ने दस्तक देना शुरू किया है। वैसे ही यहां के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। शहर में दीपावली के पहले ही पॉल्यूशन काफी खतरनाक लेवल पर जा पहुंचा है।

रात में ठंड बढ़ने के साथ ही पारा 20 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है। इसकी वजह से दो हफ्ते में लगभग 30 फीसदी प्रदूषण बढ़ गया है।

साथ ही प्रदेश की हवा काफी जरहरीली होती जा रही है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

जयपुर में AQI लेवल 300 के पार

जयपुर के कई इलाकों में AQI लेवल काफी बढ़ गया है। सोमवार की देर रात मानसरोवर, सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में AQI लेवल 300 से 400 के लगभग दर्ज किया गया है।

पॉल्यूशन के मुख्य पार्टिकल पीएम 2.5, पीएम 10 का लेवल भी काफी बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी कर दी थी।

आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के बाद मौसम में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिलता है और ठंड काफी तेजी से बढ़ती जाती है।

देश की राजधानी का बुरा हाल

राजधानी में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। सुबह और शाम को ठंड छायी रहती है। रात को तापमान काफी ज्यादा गिर जाता है।

इसी के साथ ही शाम से ही धुंध छायी रहती है और एक्यूआई का स्तर काफी बढ़ चुका है। जोकि स्वास्थय के लिए बेहद ही हानिकारक है।

वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में भी AQI का लेवल काफी बढ़ चुका है। अब तक 300 के लगभग AQI दर्ज किया गया है।

महानगरी मुंबई की हवा भी काफी जहरीली हो गई थी, लेकिन दिवाली के पहले यहां की हवा में सुधार देखने को मिल रहा है। अब यहां का AQI 139 दर्ज किया गया है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट