CM गहलोत का नामांकन रद्द करने उठी मांग, RO ने मांगी विस्तृत जानकारी 
राजस्थान

CM गहलोत का नामांकन रद्द करने की उठी मांग, RO ने मांगी विस्तृत जानकारी

Rajesh Singhal

Rajasthan Election 2023:  CM अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से सोमवार 6 नवंबर को नामांकन भरा था, जिस पर अब राजनीति गर्मा गई है।

सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर के सरदारपुरा सीट से नामांकन रद्द करने के लिए एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने सरदारपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत की है।

इसमें दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से विस्तृत सूचना मांगी है।

एडवोकेट नाथू सिंह बोले गहलोत ने दो मामले छिपाए

भाजपा की ओर से एडवोकेट नाथूसिंह का कहना है कि गहलोत ने नामांकन में लंबित अपराधिक प्रकरणों का विस्तृत ब्योरा देना आवश्यक था गहलोत द्वारा अधूरा दिया गया है।

दो अपराधिक प्रकरण छुपाए गए है। शिकायत में 8 सितंबर 2015 को गांधीनगर जयपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी जिसका विवरण छुपाया गया।

21 नवंबर को 2015 करे इस मामले में अनुसंधान अधिकारी ने हाईकोर्ट में प्रगति रिपोर्ट पेश की थी जिसमें प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना माना गया था।

इस प्रकरण में एसीएमएम 16 कोर्ट में मामला लंबित है और अगली पेशी इसी महीने 24 तारीख की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है। रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे।

सोमवार को गहलोत ने किया था नामांकन

गौरतलब है बीते सोमवार को सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा था।

नामांकन से पहले गहलोत अपनी बड़ी बहन के आवास पर मिलने भी पहुंचे थे।

जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा भी लिया था।

नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे।

राठौड ने ऑनलाइन दर्ज करवाई शिकायत

मंगलवार को निर्वाचन आयोग की जांच के बाद सीएम गहलोत के नामांकन को सही पाया गया।

सरदारपुरा रिटर्निंग ऑफिसर को यह आपत्ति बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से एडवोकेट नाथूसिंह राठौड ने ऑनलाइन दर्ज करवाई।

एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ बीजेपी के प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ और पूर्व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे।

एडवोकेट बोले गहलोत ने दो मामले छिपाए

एडवोकेट नाथू सिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं। गहलोत ने शपथ-पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं। जबकी दिल्ली में दो मामले है।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है और रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट