News: जयपुर में सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे पहुंची, जहां लगी लोहे की रॉड ड्राइवर के पेट में घुस गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति देख Civil Defense की टीम को मौके पर बुलाया।
Civil Defense की टीम ने पहले कटर से गाड़ी के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की रॉड को दोनों तरफ से काटकर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसा आमेर थाना इलाके में रात करीब 12.15 बजे हुआ।
आमेर थाने के SI बाने सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि एक कार सड़क पर पलट गई है।
इस पर पुलिस टीम रात करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लोहे की रॉड कार ड्राइवर के सीने से शरीर में घुसी और पेट को फाड़ते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गई। इस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया।
करीब 1 बजे सिविल डिफेंस की टीम आई और 20 मिनट में रॉड को दोनों तरफ से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।
इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उसे SMSअस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक Car दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं और उसमें बैठे व्यक्ति के शरीर में लोहे की रॉड घुस गई है। इस पर टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
Civil Defense की टीम ने पहले कटर से कार के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर उसे बाहर निकाला।