कटर से कार के गेट को काटा, फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर निकाला बाहर  
राजस्थान

कटर से कार के Gate को काटा, फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर निकाला बाहर

Rajesh Singhal

News: जयपुर में सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे पहुंची, जहां लगी लोहे की रॉड ड्राइवर के पेट में घुस गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति देख Civil Defense  की टीम को मौके पर बुलाया।

Civil Defense की टीम ने पहले कटर से गाड़ी के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की रॉड को दोनों तरफ से काटकर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसा आमेर थाना इलाके में रात करीब 12.15 बजे हुआ।

ड्राइवर के शरीर में धुस गई लोहे की रॉड

आमेर थाने के SI बाने सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि एक कार सड़क पर पलट गई है।

इस पर पुलिस टीम रात करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लोहे की रॉड कार ड्राइवर के सीने से शरीर में घुसी और पेट को फाड़ते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गई। इस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया।

करीब 1 बजे सिविल डिफेंस की टीम आई और 20 मिनट में रॉड को दोनों तरफ से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।

इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उसे SMSअस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

20 मिनट में Driver को निकाला बाहर

सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक Car दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं और उसमें बैठे व्यक्ति के शरीर में लोहे की रॉड घुस गई है। इस पर टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

Civil Defense की टीम ने पहले कटर से कार के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर उसे बाहर निकाला।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार