सिटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए एक करोड़ से अधिक का लोन उठाया, पुलिस तलाशेगी कहां गई मशीन, इस्तगोशे से दर्ज हुई FIR 
राजस्थान

CT scan मशीन खरीदने के लिए एक करोड़ से अधिक का लोन उठाया, पुलिस तलाशेगी कहां गई मशीन, इस्तगोशे से दर्ज हुई FIR

Madhuri Sonkar

जब मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ही धोखाधड़ी में लिप्त हो जाये तो मरीजों का क्या होगा। ऐसा ही नजारा जयपुर में देखने को मिल रहा है। पिंक सिटी के फेमस डॉक्टर सतीश जैन और उनकी पत्नी के खिलाफ देखने को मिल रहा है।

जयपुर के डॉक्टर सतीश जैन के ऊपर सीटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए एक करोड़ से अधिक का लोन उठाने और फिर लोन का गबन कर मशीन को भी खुर्द-बुर्द कर देने की

एफआईआर क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज कंपनी राजेंद्र पैलेस नई दिल्ली के अधिकृत प्रतिनिधी मकसूद शेख की फॉयनेंस कंपनी ने जयपुर के बजाज नगर में दर्ज कराया है।

कंपनी ने बताया कि मेडिकल इक्विपमेंट 16 SLICE CT SCAN WI- PRO GE खरीदने के लिए डॉक्टर ने 1 करोड़ 3 लाख, 16 हजार 60 रुपये का लोन ले रखा था,

लेकिन जब कंपनी वहां पर पहुंचकर देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां न तो डॉक्टर मिला न ही कोई सीटी स्कैन मशीन।

पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

बता दें कि फायनेंस कंपनी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच कर कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

इस पर कम्पनी ने इस मामले में कोर्ट इस्तगासे के जरिए बजाज नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है। इक्यूपमेंट पर फाइनेंस कराने के बाद लोन एग्रीमेंट की शतों के विपरीत किस्तें नहीं देकर लोन एग्रीमेंट भंग कर दिया।

फाइनेंस सुविधा लेकर सीटी स्कैन मशीन को बिना लोन चुकाये एनओसी बिना ही मेडिकल इक्यूपमेंट सीटी स्कैन मशीन को छल-कपट से खुर्द-बुर्द कर दिया।

मेडिकल इक्यूपमेंट को खुर्द-बुर्द करने की पुष्टि तब हुई जब कोर्ट का नाजिर डॉ. सतीश जैन के बताये पते पर गया तो वहां कोई चल सम्पत्ति और मेडिकल इक्यूपमेंट नहीं मिले।

ना लोन चुकाया और मशीन भी खुर्द-बुर्द कर दी। ऐसे में डॉक्टर डॉक्टर और उनकी वाइफ पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

डॉक्टर का पहले से था ठगने का प्लान

फायनेंस कम्पनी का कहना है कि डॉ. सतीश जैन और उनकी पत्नी का पहले से ही धोखाधड़ी करने का प्लान था।

दोनों ने मिली भगत एवं आपराधिक षडयन्त्र रचकर परिवादी कम्पनी को छल एवं कपटपूर्वक प्रवंचित व उत्प्रेरित कर प्रश्नगत मेडिकल इक्यूपमेंट 16 SLICE CT SCAN WIPRO GE पर वित्तीय सुविधा प्राप्त की व वित्तीय सुविधा प्राप्त करने के उपरान्त फाईनेंस राशि की अदायगी में चूक कर फाईनेंस राशि को हड़प गए।

वित्तीय सुविधा पर लिए गए मेडिकल इक्यूपमेंट 16 SLICE CT SCAN WIPRO GE को छल व कपट पूर्वक अपसारित कर खुर्द-बुर्द कर दिया गया है।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें