जिस वक्त राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा सद्भावना का संदेश देते हुए राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। राजस्थाम की पूरी सरकार उनके आगे पीछे घूम रही है। इस बीच वर्तमान राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद का एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद देश में कांग्रेस की छवी को बट्टा लगाती नजर आ रही है।
राजस्थान वाले मुखिया जी करे तो क्या करे , पहले मेवा जी के मेवे वाली CD दबवाई , अब वजीर साहब की रंग रलियों वाली CD आ गई मार्केट में … अब इसको जितना दबाया जा रहा , सुना है उतना ही मामला उठ रहा है यह बात हम नहीं बल्कि राजस्थान में भाजपा के प्रदेश मंत्री कह रहे है।
वर्तमान राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद हैं। वे वर्तमान राजस्थान विधानसभा में पोखरण से विधायक हैं। हाल ही में इनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों तो क्या कहे अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। हालाकिं सिंस इंडिपेडेंस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या Sextortion के चक्कर में राजस्थान के एक माननीय फंस गए है। मामला कुछ भी हो लेकिन सालेह मोहम्मद का अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस 55 सेकंड के वीडियो में 01 सेकंड दिखी माननीय की झलक।
वीडियो वायरल होने के बाद अब विपक्ष भला मंत्री जी को कहा छोड़ने वाला था तो बस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के नेताओं ने मंत्री जी को टारगेट करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधना शुरुकर दिया। भाजपा नेताओं का क्या कहना है वो भी आपको बताते है।
राजस्थान बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि- अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे?
भाजपा के अमित मालवीय ने तो यहां तक कह दिया की अशोक गहलोत के कौन से मंत्री का वीडियो है ये? उन्हें बर्खास्त करेंगे या “सिक्यूलरिज्म ख़तरे में है” की आड़ में उनका बचाव करेंगे?
सालेह मोहम्मद का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पेंच में फंस गई है। क्योंकि यह वो समय है जब राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा सद्भावना का संदेश देते हुए राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। राजस्थान की पूरी सरकार उनके आगे पीछे घूम रही है। इस वीडियो का इस समय आना देश में कांग्रेस की छवी को बट्टा लगाता नजर आ रहा है।
फिर चाहे राजधानी के प्रतापनगर में युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला हो या सीकर में राजू ठेहट के साथ ताराचंद कड़वासरा की गैंगवार के कारण मौत हो।
इन घटनाओं से तो लगता है कि राजस्थान ने अपराध के मामलें में तो बिहार और बंगाल को भी पीछे छोड़ दिया है। हालात यह है कि कब कहा कौन गैंगवार की घटना को अंजाम दें कुछ नहीं पता।
राजस्थान में तो हालात अब ऐसे हो गए है कि मंदिर की जमींन पर कब्जा करके बूचडखाने खोले जा रहे है इसी तरह का मामला राजस्थान के करौली से सामने आया था। खैर कांग्रेस अपने वोटर्स के लिए इतना तो कर ही सकती है। फिर इतनी छूट देना तो बनता है।