उदयपुर हत्याकांड के ऊपर अजमेर दरगाह के खादिमों के भड़काऊ बयानों के बाद अब अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। पर्यटकों की घटती संख्या के कारण यहां के बाजारों में जबरदस्त मंदी है। व्यापारियों का कहना है कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और उसके बाद आए विवादित बयानों के बाद उनके कारोबार में 60 फीसदी की गिरावट आई है। खासकर दरगाह के आसपास स्थित दरगाह बाजार, नाला बाजार और डिग्गी बाजार के व्यापारियों की स्थिति काफी खराब है। पिछले एक पखवाड़े से यहां के बाजार खरीदारों के लिए तरस रहे हैं। इसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी परेशान है।
अधिकांश व्यापारियों ने दरगाह बाजार में किराए की दुकानें लगा रखी हैं। पिछले एक पखवाड़े से यहां जिस तरह का माहौल बना और बनाया गया है, उससे दुकानों का किराया और मजदूरों की मजदूरी निकालना मुश्किल हो रहा है व्यापारी बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज के हर महीने महाना छठी पर जहां करीब 30 हजार पर्यटक अजमेर आते थे, इस बार उनकी संख्या घटकर महज 3 हजार रह गई।
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह से पूरी दुनिया में अमन-चैन और शांति का संदेश जाता है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दिए गए विवादित बयानों के बाद बदले हालात ने यहां का मिजाज बदल दिया है। विवादित बयान देने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन अब यहां के लोगों की आर्थिक पटरी से उतरी तस्वीर जल्द से जल्द सुधारने की जरूरत है।