बिहार

बिहार में फिर बवाल, बेतिया में ग्रामीणों ने फूंका थाना, पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, DJ बजाने को लेकर हुआ था विवाद

थाने में तोड़फोड़ के बाद थाने में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जिसमें थाने की 3 गाड़ियां भी शामिल है. वहीं बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी. बाद में थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू किया.

Raunak Pareek

बिहार में बवाल शायद कोई आम बात नहीं है. बिहार में एक बार फिर बेतिया में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद उपद्रव हुआ. जिसमें आक्रोशित लोगों ने थाना फूंक पुलिस वाहनों में आग लगा दी और पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए थाना छोड़कर खेतों में दौड़ लगा दी. स्थानीय लेवल पर तीन घंटे तक उपद्रव चलता रहा, लेकिन पुलिस का कोई भी आला अधिकारी वहां नहीं पहुंचे.

बता दे की,शनिवार दोपहर पुलिस ने एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस स्टेशन लेकर आई जिसके बाद कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बट से पीटा, इसक कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया.

थाने में तोड़फोड़ के बाद थाने में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जिसमें थाने की 3 गाड़ियां भी शामिल है. वहीं बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी. बाद में थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू किया. जिसके बाद पुलिस ने जान बचाकर खेतों में दौड़ लगाई. वहीं पीछे से उग्र भीड़ पत्थर फेंकती रही.

बट से पिटाई के कारण हुई मौत

परिजनों का कहना है कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस गश्ती पर आई थी. यहां अनुरूद्ध यादव बलथर गांव में डीजे बजा रहे थे. जिसके बाद पुलिस डीजे को जब्त कर अनुरूद्ध को गिरफ्तार कर कर थाने ले आई और पिटाई की. जिससे अनुरूद्ध की मौत हो गई.

अभी भी थाने के आसपास भीड़ जमा

गुस्साई भीड़ ने पूरे थाने में आग लगाकर तोड़फोड़ की और दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस को पीटा. थाने में एक भी पुलिसकर्मी नहीं है. अभी तक जिले से कोई सीनियर अफसर और पुलिस फोर्स नहीं पहुंची है. ग्रामीण थाने के आसपास डेरा डाले हुए हैं.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार