छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल ने महादेव ऐप के प्रमोटर से लिए 508 करोड़, ED ने किया दावा

Madhuri Sonkar

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच सीएम भूपेश बघेल की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बघेल जहां चुनाव की तैयारी में लगे हुए है तो वहीं दूसरी तरफ ईडी ने भी उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

महादेव ऐप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के नाम पर दावा किया है।

बता दें कि इन दिनों महादेव ऐप काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इसमें बैटिंग के मामले में बहुचर्चित हस्तियां भी फंस चुकी है।

बीजेपी ईडी के मदद से लड़ेगी चुनाव

ईडी के याचिका पर बघेल ने कहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सीबीआई और ईडी के मदद से चुनाव लड़ना चाहती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ईडी पूरे देश में कांग्रेस को बदनाम कर रही है।

ईडी का आरोप है कि "सट्टेबाजी ऐप महादेव के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हो रहें चुनाव को लेकर महादेव ऐप नगदी की आपूर्ति कर रहे थे, जिसके आधार पर ईडी ने तलाशी अभियान चलाया है और असीम दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। असीम के पास से 5.39 करोड़ रुपये नगद बरामद किया गया है।

ईडी पीएम से करेगी पूछताछ

ईडी ने बताया कि महादेव ऐप से फंडिंग के जरिए सीएम भूपेश बघेल को पैसे दान दिए किये गए है और अब तक 508 करोड़ दान किये जा चुके है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसी अंजान व्यक्ति के बयान के आधार पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया गया है।

उस व्यक्ति का बयान के जांच का विषय भी बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं आज किसी व्यक्ति को पकड़ लूं और उससे पीएम का नाम लेने को कहूं तो क्या ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार