Ram Mandir: रामलला के प्रति ऐसी आस्था की 23 साल से नहीं पहने चप्पल 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: रामलला के प्रति ऐसी आस्था की 23 साल से नहीं पहने चप्पल

Madhuri Sonkar

Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा किशनगंज से एक राम भक्त का देखने को मिल रहा है।

इन्होंने 23 साल से चप्पल नहीं पहनी और नंगे पांव ही चल रहे हैं। उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वे नंगे पांव ही चलेंगे। गर्मी हो, बरसात हो या फिर ठंड वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

Ram Mandir: 23 साल पहले ही त्याग दिए चप्पल

देवदास ने कहा कि श्री राम की ऐसी कृपा है कि आज तक उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी या चोट नहीं लगी।

राम भक्त शहर के खगड़ा निवासी देव दास (45) हैं। देव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व जिला कार्यवाह रहे हैं। संघ के कार्य में दिन रात जुटे रहते है।

देवदास ने कहा कि जब मैं मैट्रिक में पढ़ता था तब अयोध्या गया था। तब श्री राम को कुटिया में बसा हुआ देखा। उसी वक्त मैंने चप्पल त्याग दिया और प्रण लिया कि जब राम मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयारी हो जाएगा तब अयोध्या जाकर जूता-चप्पल धारण करूंगा।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में नंगे पाव चलने में दिक्कत होती थी, लेकिन प्रभु की कृपा मुझ पर ऐसी बनी कि बाद में कोई परेशानी नहीं हुई।

बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसको लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट