Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर रामभक्तों को मिलेगा 'इलायची दाने' का प्रसाद 
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर राम भक्तों को मिलेगा 'इलायची दाने' का प्रसाद, यहां हो रहा तैयार

Madhuri Sonkar

Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आ गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फैसला किया है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में 'इलायची दाना' दिया जाएगा।

ट्रस्ट की तरफ से 5 लाख इलायची दाना के पैकेट का ऑर्डर दिया गया है। 'इलायची दाना' को चीनी और इलायची के मिश्रण से बनाया जाता है। ये आमतौर पर देश भर के मंदिरों में प्रसाद के रूप में दिया जाता है।

Ram Mandir: राम भक्तों में बंटेगा प्रसाद

श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले इस प्रसाद को तैयार करने का ऑर्डर राम विलास एंड संस को दिया गया है।

रामविलास संस के मिथिलेश कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि में प्रसाद वितरण हो रहा है। उसमें छोटी इलायची और चीनी मिलाकर इलायची दाना वाला प्रसाद तैयार किया जा रहा है।

उनका कहना है कि हम लोग निरंतर इस काम में लगे हुए है औऱ रोज प्रसाद तैयार किया जा रहा है। बाकी ट्रस्ट के तरफ से जो भी आदेश आएगा। उसके अनुसार काम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इलायची दाने के कुछ स्वास्थ्य लाभ भी बताए जाते हैं। राम विलास एंड संस के चंद्र गुप्ता कहते हैं कि "इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, तमाम खनिज इसमें मिलते हैं।

ये पेट के लिए रामबाण औषधि के रूप में काम करता है। अब इसे रामभक्तों में प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट