28 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा और पूर्णिमा, इसी दिन कट्टरपंथ जमात की रैली, हिंदू- बौद्धों में दहशत 
अन्तरराष्ट्रीय

28 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा और पूर्णिमा, इसी दिन कट्टरपंथ जमात की रैली, हिंदू- बौद्धों में दहशत

Rajesh Singhal

28 अक्टूबर को बांग्लादेश में लक्ष्मी पूजा और बौद्ध हिंदुओं और बौद्ध के द्वारा रैली की तारीख बदलने के आग्रह को ठुकरा दिया है। बीएनपी के जमावड़े को लेकर सिविल सोसाइटी में आक्रोश है।

ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र का कहना है कि दुर्गापूजा भी चुनाव के पहले डर के माहौल में मनाई थी, अब लक्ष्मी पूजा के साथ भी ऐसा किया जा रहा है।

बांग्लादेश बौद्ध फेडरेशन के अध्यक्ष दिव्येंदु विकास चौधरी ने कहा कि 22 अक्टूबर को सहमति के बावजूद बीएनपी और जमात मानने को तैयार नहीं है।

 यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रो. मेस्बाह कमाल का कहना है कि हिंदू बौद्धों के त्योहार के दिन राजनीतिक आयोजन से धार्मिक कार प्रभावित होंगे।

पत्रकार शहरीर कबीर का कहना है कि बीएनपी और जमात त्योहारों के मौके पर विशाल आयोजन करके अल्पसंख्यक भय पैदा करना चाहते हैं।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट