भगवंत मान चुने गए आप विधायक दल के नेता, विधायकों को क्या हिदायत दी?

''हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें.''
भगवंत मान

भगवंत मान

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 15वीं विधानसभा को भंग कर दिया. इस बीच भगवंत मान आप पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है और वो कल राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेंगे. विधायक दल की बैठक के दौरान भगवंत मान ने चुने गए सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अहंकार न करने की अपील की.

''हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें.''
एएनआई के अनुसार
<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
Russia Ukraine War : रूस के खिलाफ फेसबुक ने बदले अपने नियम, 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ अब खुलकर बोलने की इजाजत

इससे पहले भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात कर उन्हें शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया था.

चलिए जानते है कौन है भगवंत मान ?

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर, 1973 को पंजाब में संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ. बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि मान के घर का नाम जुगनू है. चुनावी हलफनामे के अनुसार वे 12 वी पास है. वहीं वर्ष 1992 में संगरूर स्थित सुनम शहर के शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई एक साल तक ही हो सकी. बाद में भगवंत मान ने इंद्रप्रीत कौर से शादी की, मगर दोनों का विवाह ज्यादा दिन नहीं चल पाया. साल 2015 में दोनों अलग हुए दोनों के दो बच्चे भी हैं.

<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
पंजाब के लोगों पर चढ़ा AAP का सुरूर, शादी में झाड़ू लेकर थिरके लोग‚ VIDEO देखें
<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
BJP MP किरोड़ी लाल पुलिस से नाराज़ होकर बैठे फुटपाथ पर, बोले - 'मैं आतंकी हूँ क्या', जानिए क्या है पूरा मामला

बात करते हैं संपत्ति और कर्ज

संगरूर लोकसभा सीट से सांसद मान ने साल 2019 के चुनावी हलफनामे दाखिलकर बताया की उनके पास 1,64,27,274 रुपये की कुल संपत्ति हैं और कोई देनदारी नहीं है. इसमें उनके पास 25 हजार नकद और पांच बैंक अकाउंट हैं. जिनमें 3,37,495 रुपये (एसबीआई बैंक), 2,79,818 रुपये (आईडीबीआई बैंक), 13,661 रुपये (एचडीएफसी बैंक), 52,725 रुपये (बैंक ऑफ बड़ौदा), 1,09,095 (आईडीबीआई बैंक) और पेटीएम बैंक में करीब दो हजार रुपये हैं. इसके अलावा बॉन्ड की बात करें तो वो उनके पास नहीं है और ना वो ही किसी कंपनी में शेयर धारक हैं.

इसके साथ ही आप नेता के पास बीस लाख रुपये से ज्यादा की दो गाड़ियां हैं. जिनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 11,87,573 रुपये और क्रूज कार की कीमत 8,50,000 रुपये आंकी गई. मान के पास तकरीबन 95 ग्राम सोना जिनकी कीमत तब करीब लाख रुपये आंकी गई. इसी तरह 20 हजार रुपये की अन्य संपत्तियां हैं. उसके अलावा आप नेता के पास एक गन है जिसकी कीमत बीस हजार रुपये हैं. इसी तरह 75 लाख रुपये की खेती योग्य जमीन है, जो संगरूर जिले में ही है. इसी तरह 51 लाख रुपये की कमर्शियल संपत्ति है.

<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का टिकैत पर तंज 'धन्यवाद हऊ को जिसने कोको को खा लिया'
<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
चार राज्यों की जीत का साइड इफेक्ट,राजस्थान की दोनों पार्टियों में सिरमौर को लेकर बेचैनी

राजनीतिक करियर की शुरुआत

इस बारे में बहुत कम लोग जानते है कि साल 2014 में आप पार्टी में शामिल होने से पहले 2012-14 तक मान पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से जुड़े रहे, जिसकी प्रमुख मनप्रीत सिंह बादल हैं. उन्होंने साल 2012 में इसी पार्टी में रहते चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा.

<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
SHORT TERM POLITICS में बड़ी कमान,हास्य कलाकार से कैसे बने पंजाब के किंग

आपराधिक मामले के बारे में

आप सांसद ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे (2019) में ये बताया कि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई बी आपराधिक मामला नहीं है.

आखिर कहां से होती है कमाई

आप नेता ने चुनावी हलफनामे में इस बारे में बताया उनकी कमाई के जरिया एक सांसद के तौर पर मिलने वाला मानदेय ही. इसके अलावा किराया और बैंक में जमा पूंजी से ब्याज मिलता है. उन्होंने खुद को प्रोफेशनल आर्टिस्ट बताया है.

<div class="paragraphs"><p>भगवंत मान</p></div>
जानिए जमानत राशि क्या होती है?, क्यों की जाती है किसी प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com