मनोरंजन

Box Office पर पिटी शिल्पा की नई फिल्म 'Nikamma', जानें क्या है पहले दिन की कमाई

Jyoti Singh

भाग्यश्री के बेटे अभिनन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani), शर्ले सेतिया (Shirley Setia) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म निकम्मा (Nikamma) शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ से पहले फिल्म पहले फिल्म का जमकर प्रमोशन हुआ लेकिन यह पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

पहले दिन हुई 51 लाख की कमाई
17 जून को रिलीज़ हुई फिल्म 'निकम्मा' थिएटर में दर्शक का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। तरण के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी फ्राइडे को सिर्फ 51 लाख का बिजनेस किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म अगले दो यानी शनिवार-रविवार को क्या कमाई करती है, इस फिल्म को वींकेड़ का फायदा होगा या नहीं।

भाग्यश्री के बेटे ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड़ में डेब्यू

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने साल 2018 'मर्द को दर्द' नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi) फिल्म में बतौर एक्टर काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी, इस फिल्म के साथ ही अभिमन्यु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

अभिमन्यु ने बताया इंसाइडर होने का नुकसान

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिमन्यु ने बताया कि, ‘मुझे इनसाइडर होने के फायदे है तो कुछ नुकसान भी है जैसे किसी आउटसाइडर को भी होते हैं।

उन्होंने बताया कि वे जब सुबह उठते है तो उनके फोन में कई सारे मैसेज होते हैं, जो गंदी गालियों से भरे होते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं यहां तक पहुंचने के लायक नहीं हूं। ये आज भी होता है और मुझे सच में बेहद अजीब लगता है इसलिए मुझे उनके सामने खुद को साबित करना है जो फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद